फतेहगंज पश्चिमी में युवाओं ने टोल प्लाजा पर हाईवे पर बैठे हाईवे जाम की सूचना पर पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूले एसडीएम को ज्ञापन देकर शांत हुए बेरोजगार युवा

बरेली(ब्यूरो)। अग्निपथ योजना के विरोध में शनिवार को फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा के पास बेरोजगार युवाओं ने दिल्ली हाईवे जाम कर दिया। सूचना पर आनन-फानन में एसडीएम, सीओ समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। करीब आधे घंटे तक नेशनल हाईवे जाम रहा। युवाओं ने हाईवे पर बैठकर प्रदर्शन कर केन्द्र की अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की। अधिकारियों के समझाने पर युवाओं ने रोड किनारे खड़े होकर प्रदर्शन व नारेबाजी की। बाद में केंद्र सरकार को संबोधित ज्ञापन एसडीएम और सीओ को सौंपकर वापस लौट गए। करीब 20 मिनट तक हाईवे जाम रहने से टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

पुलिस प्रशासन में मचा हडक़ंप
शनिवार को अग्निपथ योजना के विरोध में मीरगंज और फतेहगंज पश्चिमी के बेरोजगार युवा उग्र हो गए। टोल से पहले कांबडिय़ा मंदिर के सामने 200 से अधिक युवा दिल्ली हाईवे पर बैठ गए। जिससे हाईवे दोनो तरफ से जाम हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मच गया। सीओ राजकुमार मिश्रा और एसडीएम वेदप्रकाश मिश्रा की अगुवाई में मीरगंज सर्किल के सभी थानों की पुलिस और एक प्लाटून पीएसी पहुंच गई। दोनो आधिकरियो ने युवाओं को समझाया लेकिन वह और आक्रोशित होकर नारेबाजी करने लगे। अधिकारियों ने जाम में फंसे कई मरीजों का हवाला दिया तो उठकर हाईवे किनारे बैठ गए। करीब बीस मिनट तक हाईवे जाम रहने से वाहनों की कतारें लग गईं। करीब दो घंटे तक हाईवे किनारे बैठकर बेेरोजगार युवा प्रदर्शन करते रहे। एसडीएम और सीओ के बहुत समझाने पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को संबोधित ज्ञापन देकर घर लौट गए।

पुलिस को खूब छकाया प्रदर्शन कारी युवाओं ने
विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने पुलिस प्रशासन को छकाने में कोई कसर नही छोड़ी। विरोध कर रहे युवा आधिकरियो के समझाने पर कई बार हाईवे से उठ जाते और बैठ जाते थे। जिससे पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गए थे। इतना ही नहीं धरना समापन करने के बाद सभी युवा धरना स्थल से फतेहगंज कस्बा की तरफ पैदल जाते समय करीब पचास मीटर आगे जाने के बाद हाईवे को फिर जाम करने लगे.वाहनों की लंबी कतार लगते देख पुलिस ने आगे जाकर युवाओं को समझाकर फिर जाम खुलवाया। जब युवा झुमका चौराहे से निकल गए तब पुलिस प्रशासन ने चैन की सांस ली।


एक रात में कैसे बना हाईवे जाम का प्लान
टोल प्लाजा के पास नेशनल हाईवे जाम करने का संदेश एक रात पहले ही कुछ लोगों तक पहुंचा। सुबह करीब दस बजे सैकड़ों युवा नेशनल हाईवे पर पहुंचे और हाईवे जाम कर दिया। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है। कि आखिरकार अचानक युवा नेशनल हाईवे पर कैसे पहुंच गए और इसको लेकर आखिरकार किसने पूरी प्लानिंग की।

खुफिया तंत्र भी फेल
युवाओं ने नेशनल हाईवे को जाम करने की पूरी योजना बना ली और वह इसमें पूरी तरह से सफल भी रहे। बिना किसी रोकटोक के उन्होने दिल्ली नेशनल जाम कर दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस प्रशासन के साथ-साथ खुफिया तंत्र को भी इसकी भनक नहीं लगी।

मुंह पर कपड़ा, हाथों में डंडे
नेशनल हाईवे जाम करने पहुंचे युवाओं के चेहरे पूरी तरह से कपड़े ढके हुए थे। उन्होने चेहरे पर मास्क, गमछा और कपड़ा लपेट रखा था। ताकि प्रदर्शन हिंसक हो तो उनकी शिनाख्त न हो सके। ज्यादातर युवाओं के हाथों में डंडे थे। चर्चा है कि कुछ के हाथों में पत्थर भी देखे गए हैं। अगर स्थिति बिगड़ती तो पुलिस को संभालने में काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता था।

नैनीताल और दिल्ली हाईवे जामकर उपद्रव की साजिश
जिले में नैनीताल और दिल्ली नेशनल हाईवे को जामकर उपद्रव करने की बड़ी साजिश चल रही है। अग्निपथ योजना के विरोध में 20 जून को दिल्ली व नैनीताल हाईवे जाम कर उपद्रव करने की साजिश का खुलासा व्हाट्सएप के वायरल हो रहे स्क्रीन शॉट से हुआ है। व्हाट्सएप ग्रुप पर चल रही साजिश वायरल होने के बाद पुलिस सर्तक हो गई है। पुलिस चैट नंबरों के आधार पर साजिश करने वालों की तलाश में जुट गई है।

वर्जन
युवाओं ने सुबह नेशनल हाईवे अग्निपथ के विरोध में हाईवे जाम किया था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवाओं को समझाकर शांत कराने के बाद हाईवे से हटाकर साइड कर दिया। बाद में युवा ज्ञापन देने के बाद वापस लौट गए।
राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात

Posted By: Inextlive