यातायात माह के तहत सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरुकता को लेकर निकाली गई रैली

बरेली(ब्यूरो)। सडक़ हादसों पर लगाम लगाने के लिए एडीजी जोन ने एक नवंबर को अवेयरनेस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का उद्देश्य जिम्मेदारों के साथ आम नागरिकों को भी अवेयर करना था। लेकिन जहां एक तरफ एडीजी, आईजी और एसएसपी अवेयरनेस रैली निकाल रहे थे, वहीं दूसरी ओर अपने ही ट्रैफिक रूल्स ब्रेक कर कार्यक्रम का मखौल उड़ा रहे थे। शहर में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने अलग अलग एरिया में रियलिटी चेक किया तो आम लोगों के साथ रूल ब्रेकर पुलिस में भी कम नहीं थे। आईए आपको भी हकीकत से कराते हैं रूबरू

लापरवाही बड़ा कारण
ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों पर ही गौर करें तो साल 2022 में अगस्त माह तक 659 सडक़ हादसे हुए। हादसों में 348 लोगों ने जान गवां दी जबकि 506 घायल हो गए। मतलब यह है कि हर दिन सडक़ हादसे में एक से अधिक लोगों ने जान गंवाई। हादसों का सबसे बड़ा कारण लापरवाही व यातायात नियमों का पालन ना करना सामने आया।

पुलिसकर्मी भी आगे
शहर के चौकी चौराहा, राजेन्द्र नगर, मिनी बाईपास एरिया के साथ सैटेलाइट एरिया में रियलिटी चेक किया तो रूल्स ब्रेक करने में पुलिसकर्मी भी पीछे नहीं थे। ट्रिपल राइडिंग के साथ बगैर हेलमेट के वाहन दौड़ा रहे थे। हालांकि चौराहा पर मौजूद थे लेकिन कोई पुलिसकर्मी भी इनको सबक सिखाने और अवेयर करने वाला नहीं दिखा। इससे साफ हो रहा था कि जहां एक तरफ अफसर आम लोगों को अवेयर करते नजर आए तो दूसरी तरफ अपने ही मखौल उड़ते नजर आए।

यहां से निकाली गई रैली
चौकी चौराहे से शुरू हुई रैली, पटेल चौक से होते हुए चौपुला चौराहे होते हुए यातायात कार्यालय के पास समाप्त हुई। इस्लामिया गल्र्स इंटर कालेज, जीआइसी, जीजीआइसी, पुलिस माडर्न स्कूल के छात्र-छात्राओं व प्रशिक्षु आरक्षी (फायरमैन) ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जानकारी दी। हेलमेट पहनने, सेफ्टी बेल्ट लगाने, सावधानी पूर्वक रोड पर चलने, यातायात नियमों का पालन करने के बारे में बताया गया। इस दौरान आइजी रेंज रमित शर्मा, एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया, एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी ट्रैफिक राम मोहन ङ्क्षसह, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप ङ्क्षसह, एएसपी चंद्रकांत मीणा, सीओ प्रथम श्वेता यादव, सीओ द्वितीय आशीष प्रताप ङ्क्षसह व अन्य मौजूद रहे।

मददगार से नहीं होगी पूछताछ
एडीजी जोन राजकुमार ने कहा कि सडक़ दुर्घटना में घायलों की मदद करने वालों से कोई पूछताछ नहीं की जाएगी। ऐसे में संकट की स्थिति में लोग मददगार बनें। इधर, आइजी रेंज रमित शर्मा ने कहा कि अभियान के तहत मोहल्ले वार भी जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।

Posted By: Inextlive