बोले एक्सपर्ट्स- सक्सेस के लिए विल पॉवर भी जरूरी
बरेली(ब्यूरो)। बदलता दौर है, टेक्नोलॉजी भी बदल रही है। ऐसे में स्टूडेंट्स को ये समझना होगा कि हार्ड वर्क के बिना कुछ भी हासिल कर पाना नामुमकिन है। हार्ड वर्क के साथ स्किल की जरूरत होती है लेकिन उससे भी अहम है स्किल में परफैक्शन का होना। जब तक परफैक्शन नहीं होगा, स्किल किसी काम का नहीं। मगर सक्सेसफुल होने के लिए स्किल के साथ विल पॉवर का होना भी बेहद जरूरी है। ये बातें अमृता विश्व विद्यापीठम्् और दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से आयोजित की गई सेमिनार &कॅरियर पाथवे&य में एक्सपट्र्स द्वारा विभिन्न स्कूलों के स्टूडेंट्स के साथ साझा की गई। सेमिनार में अलग-अलग फील्ड के एक्सपट्र्स और मोटिवेशनल स्पीकर ने स्टूडेंट्स को करियर में कामयाबी के टिप्स दिए। फ्राइडे को सेमिनार का आयोजन सिविल लाइंस स्थित आईएमए के ऑडिटोरियम में किया गया।
सही समय पर लें सही डिसीजन
करियर पाथ वे में मोटिवेशनल स्पीकर इंजीनियर आदित्य गोयल ने इवेंट के दूसरे दिन भी बच्चों को नई ऊर्जा से भर दिया। उन्होंने बच्चों को कच्चे मटके का उदाहरण देते हुए बताया कि बिना कठिन परिश्रम के किसी कार्य में सफलता हासिल नहीं की जा सकती है। उन्होंने स्टूडेंट्स को पढ़ाई के दौरान डिस्ट्रेक्शन से दूर रहने के टिप्स भी दिए। इस दौरान स्टूडेंट्स ने भी उनसे जमकर सवाल किए, जिस पर उन्होंंने स्टूडेंट्स के सवालों को गंभीरता से सुना और उनके डाउट्स को भी दूर किया। मोटिवेश्नल स्पीकर ने बच्चों को सही समय पर सही डिसीजन लेेने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि लाइफ में वहीं फील्ड चुननी चाहिए, जिसमें आप अपना सौ प्रतिशत फुल इंट्रेस्ट के साथ दे सकें। सेशन के अंत में स्टूडेंट्स ने अपने डाउट्स पूछे साथ ही मोटिवेशनल स्पीकर के साथ सेल्फी लेकर लहों को कैमरे में कैद किया।
टेक्नोलॉजी के साथ बदलने की जरूरत है
सेमिनार में एक्सपर्ट व स्पीकर रोहन पिल्लई ने कहा कि बदलते दौर में हम सबको बदलती हुई टेक्नोलॉजी के साथ बदलने की जरूरत है। बदल न सकें तो कम से कम टेक्नोलॉजी के साथ अपग्रेड तो होना ही पड़ेगा, ये वक्त की डिमांड है। वर्तमान समय में हम सभी नें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग के बारे में सुना ही होगा। लेकिन, क्या आप सभी इन शदों को समझते हैं कि ये क्या है? सरल भाषा में बताएं तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटर विज्ञान का एक क्षेत्र है जो एक कंप्यूटर सिस्टम बनाता है। जो मानव बुद्धि की नकल कर सकता है। यह दो शदों आर्टिफिशियल और इंटेलिजेंस से बना है, जिसका अर्थ है मानव निर्मित सोच और शक्ति। इसलिए हम ये कह सकते हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऐसी तकनीक है जिसका उपयोग करके हम ऐसा बुद्धिमान सिस्टम बना सकते हैं जो मानव बुद्धिमत्ता का अनुकरण कर सके। उन्होंने कहा कि आप रुचि के अनुसार किसी भी फील्ड में करियर बना या चुन सकते हैैं।
सेमिनार में अमृता विश्व विद्यापीठम्् के एकेडमिक मैनेजर एंड काउंसलर, डायरेक्टर ऑफ एडमिशंस एंड एकेडमिक आउटरीच डॉ। शौरी कुटप्पा ने कहा कि सक्सेस पाने के लिए आपको आराम से बचना होगा। हार्ड वर्क पर फोकस करना होगा। अगर आपके पास हार्ड वर्क, सेल्फ लीडरशिप और विल पॉवर है तो आपको करियर ही नहीं बल्कि साी क्षेत्रों में भी सफलता मिलेगी। मगर सेल्फ लीडरशिप के लिए हमारी विल पॉवर का स्ट्रांग होना बेहद जरूरी है। जीवन में किसी भी चीज को पाने के लिए ये सबसे अहम है। उन्होंने कहा कि कई बार जीवन में ऐसा वक्त आता है, जब आपका हौसला टूटने लगता है लेकिन आपकी विल पॉवर स्ट्रॉन्ग है तो आप खुद को प्रेरित करते रहïेंगे।