-- किसी ने कम खर्च दिखाया तो किसी ने रिकार्ड ही नहीं दिया

-- सभी 27 कैंडीडेट को भेजा गया है नोटिस

-- 4 अप्रैल तक ठीक ब्यौरा ना देने पर होगी एफआईआर

BAREILLY: चुनाव में कैंडीडेट जगह-जगह जाकर जन सभाएं कर रहे हैं। कई गाडि़यां प्रचार में लगी हुई हैं। खर्चा भी जमकर हो रहा है, लेकिन रिकॉर्ड में इसे ना के बराबर ही दिखाया जा रहा है। कुछ कैंडीडेट तो खर्च का ब्यौरा देने से ही बच रहे हैं, तो किसी ने एक लाख रुपए भी खर्च नहीं कर पाया है। डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस में अभी तक के रिकॉर्ड पर गौर करें तो बरेली लोकसभा सीट से बड़े कैंडीडेट में सपा की आयशा इस्लाम सबसे पीछे हैं। उन्होंने अभी तक मात्र क्,ख्फ्,9क्0 रुपये ही खर्च किए हैं। उनके बाद सुनील कुमार और उमेश गौतम हैं। वहीं प्रवीन सिंह ऐरन और संतोष गंगवार ने अभी तक खर्च का ब्यौरा ही नहीं दिया है।

आंवला में सबसे ज्यादा सलीम इकबाल शेरवानी का रिकार्ड

यही हाल आंवला का है। यहां सुनीता शाक्य और प्रमोद कुमार यादव ने अपना ब्यौरा नहीं दिया। इसके अलावा धर्मेद्र कश्यप, कुंवर सर्वराज सिंह, समेत तीन लोगों का ब्यौरा ही पूरा नहीं है। यहां सबसे ज्यादा सलीम इकबाल शेरवानी ने क्क् लाख रुपये खर्च दिखाया है। इसके अलावा नरेश सिंह सोलंकी ने ख् लाख रुपये ही खर्च दिखाया है व अन्य का खर्चा हजारों में ही है। दोनों लोकसभा सीट के ख्7 कैंडीडेट को व्यय का रिकॉर्ड न देने और गलत देने के लिए नोटिस भेजा गया है। अगर ब् अप्रैल तक सही रिपोर्ट नहीं दी गई तो सीआरपीसी की धारा क्7क् के तहत एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

बरेली लोकसभा सीट के कैंडीडेटस द्वारा एक अप्रैल तक किए गए खर्च का ब्यौरा रुपए में

आयशा इस्लाम-क्,ख्फ्,9क्0, उमेश गौतम-ब्फ्क्भ्ब्भ्, असलम एडवोकेट-म्क्,700, लईक अहमद-फ्क्,7म्भ्, सुनील कुमार-फ्,फ्ख्,07भ्, कमल किशोर इंजीनियर- क्8फ्म्भ्, जावेद खां-ख्70ख्क्, मनोज विकट-ब्क्8भ्0, व सैय्यद राशिद अली-फ्8ख्भ्0, ने इतना खर्चा दिखाया है। इसमें संतोष गंगवार, प्रवीन सिंह ऐरन, मसर्रत वारसी, नेतराम व लोटन सिंह पटेल ने अपने खर्च का ब्यौरा ही नहीं दिया है।

Posted By: Inextlive