एग्जिबीशन में बिखेरा टैलेंट का जादू
BAREILLY: आल्मा मातेर स्कूल में फ्राइडे को हस्तकला और साइंस एग्जिबीशन ऑर्गनाइज की गई। हस्तकला में किंडरगार्टन के स्टूडेंट्स ने वेस्ट मैटेरियल से थम्ब पेंटिंग, पेपर टियरिंग, लीफ पेंटिंग, कॉटन पेंटिंग आदि क्रिएटिव आयटम पेश किए। वहीं साइंस एग्जीबिशन में क्लास फर्स्ट से भ्वीं तक के स्टूडेंट्स ने पर्यावरण बचाओ सूचक मॉडल प्रस्तुत किए। प्रोग्राम का इनॉग्रेशन कैप्टन राजीव ढींगरा ने किया। इस मौके पर प्रिंसिपल पूनम, समंवयक शुभेंदु दत्ता, नीतू अरोरा के अलावा सभी स्टाफ मौजूद रहा।