केन्द्र व्यवस्थापकों ने किया हंगामा
बरेली: बोर्ड परीक्षा से पहले तैयारियों को पुख्ता रूप देने के लिए शुक्रवार को बुलाई गई बैठक में रुके वेतन भुगतान को लेकर केंद्र व्यवस्थापकों ने हंगामा किया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उन्हें जनवरी का वेतन नहीं मिलता है तो फिर वे बोर्ड परीक्षा में असहयोग करेंगे। इस पर डीआइओएस ने साफ कहा कि जिन कालेजों ने आडिट आपत्तियों का निस्तारण कर दिया है, उनके शिक्षकों के वेतन जारी कर दिए हैं। लिहाजा अन्य कालेज जितनी जल्दी आडिट निबटाएंगे, वहां के शिक्षकों को उतनी जल्दी वेतन मिलेगा। उन्होंने सफाई दी कि वे भी वेतन जारी करना चाहते हैं, मगर शासन की सख्ती पर आडिट आपत्तियों का निस्तारण जरूरी है। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जयनारायण इंटर कालेज में जिला जेल स्थित केंद्र को लेकर कुल 125 केंद्र व्यवस्थापक जुटे। एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में पहले डीआइओएस ने शासन के निर्देश सुनाए। कहा कि हर हाल में नकल विहीन परीक्षा हो। ड्यूटी न करने पर विभागीय कार्रवाई डीआइओएस ने कहा कि हर शिक्षक को औसतन 20 ड्यूटी करना अनिवार्य है। अगर कोई केंद्र व्यवस्थापक के निर्देश पर भी ड्यूटी नहीं करता है तो उसके खिलाफ इंटरमीडिएट अधिनियम में उल्लिखित सेवा शर्तो का उल्लंघन करने के आरोप में विभागीय कार्रवाई होगी। शिक्षक संघ ने कहा कि कक्ष निरीक्षक कम पड़ने पर वेतनभोगी बेसिक शिक्षक ही ड्यूटी में बुलाए जाएंगलत पेपर खुला तो केंद्र व्यवस्थापक पर गाज डीआइओएस डॉ। आशुतोष भारद्वाज ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को हिदायत दी कि वे परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र का पैकेट खोलते समय पूरी सावधानी बरतें। पैकेट पर पहले संकेतांक, विषय, प्रश्नपत्र संख्या और तिथि आदि विवरण जरूर पढ़ लें। अगर इसमें लापरवाही होने से दूसरे तिथि का पेपर खुला तो केंद्र व्यवस्थापक को जिम्मेदार मानते हुए सख्त कार्रवाई होगी। आधे घंटे पहुंचेगी पुलिस बैठक में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ। राजेंद्र गंगवार व अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि अक्सर केंद्रों की सुरक्षा में पुलिस लापरवाही बरतती है। सेंटर पर देरी से सिपाही पहुंचते हैं। बाहर से नकल कराने की कोशिश करने वाले लोगों को रोकना मुश्किल हो जाता है। इस पर एडीएम प्रशासन ने कहा कि परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे के भीतर केंद्र पर पुलिस पहुंचेगी। थाने के संपर्क में रहें स्कूल डीआइओएस ने शासनादेश का हवाला देते हुए कहा कि पाकिस्तान में हुई घटना के बाद शासन ने सभी स्कूलों में सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। लिहाजा इसको लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य सजग हों। संबंधित पुलिस थाने के संपर्क में रहें। आसपास संदिग्ध लोगों की मौजूदगी मिलने पर पुलिस को सूचना दें.कककिकिकिेकिे