बीसीबी में बनेगा 500 स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम हॉल
BAREILLY: मेन एग्जाम के दौरान बीसीबी में स्टूडेंट्स की संख्या इतनी ज्यादा होती है कि उन्हें बैठाने की व्यवस्था चरमरा जाती है। आने वाले दिनों में इस समस्या से निजात मिल सकेगी। बीसीबी में एग्जाम हॉल का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें एक साथ करीब भ्00 स्टूडेंट्स बैठकर एग्जाम दे पाएंगे। मंडे को कॉलेज की बिल्डिंग कमेटी की मीटिंग में इसका प्रस्ताव रखा गया, जिसे फाइनेंस कमेटी की मीटिंग में मंजूरी भी दे दी गई। फाइनेंस कमेटी की मीटिंग भी मंडे को ही ऑर्गनाइज की गई।
एस्टीमेट तैयार करने के निर्देशपहले प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव की अध्यक्षता में बिल्डिंग कमेटी की मीटिंग हुई। जिसमें एग्जाम हॉल के अलावा, बॉटनी में सेमिनार हॉल, केमेस्ट्री व फिजिक्स डिपार्टमेंट की छतों का मरम्मतीकरण, स्वीमिंग पूल के पास स्थित दीवार, संगीत विभाग, लाइब्रेरी विभाग समेत अन्य बिल्डिंग के मरम्मतीकरण व बैरीकेडिंग का प्रस्ताव रखा गया। इसके साथ ही कैंपस में 8 टॉयलेट के निर्माण का भी प्रस्ताव रखा गया। जिसमें एक-एक दोनों गेट व एक ऑडिटोरियम के पास बनेगा। इसके साथ ही फीस काउंटर्स को बैंक की तरह केबिन बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया। इन प्रस्तावों को मैनेजमेंट कमेटी के सेक्रेट्री देवमूर्ति की अध्यक्ष्ता में हुई फाइनेंस कमेटी की मीटिंग में रखा गया, जिसमें फीस काउंटर्स को केबिन के रूप में बनाने के प्रस्ताव को छोड़ बाकी सभी प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई। कॉलेज अब इनका एस्टीमेट तैयार कर दोबारा फाइनेंस कमेटी में रखेगा।