एग्जाम सेंटर्स बढ़े, परीक्षार्थी घटे
-माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शुरू किया सेंटर्स निर्धारित करने का काम, 11 तक फाइनल करने की कवायद
-एग्जाम सेंटर्स पर सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराने के लिए इस बार बढ़ाए गए सेंटर्स फैक्ट एंड फिगर 414-जिले में कुल हैं इंटर कॉलेज 53-राजकीय इंटर कॉलेज हैं 78-एडेड कॉलेज हैं 283-वित्तविहीन कॉलेज ---- 38-सौ शिक्षक हैं कुल जिले के कॉलेजेज में 300-राजकीय में कुल शिक्षक 11-सौ एडेड कॉलेजेज में शिक्षक 24-सौ वित्तविहीन कॉलेजेज में शिक्षक ===== 2021 में कुल रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स 50619-हाईस्कूल में रेग्यूलर कैंडिडेट्स 1009-हाईस्कूल में प्राइवेट कैंडिडेट्स 41443-इंटरमीडिएट में रेग्यूलर कैंडिडेट्स 3234-इंटरमीडिएट में प्राइवेट कैंडिडेट्स --- 2020 में कुल रजिस्टर्ड कैंडिडेंट्स 51530-हाईस्कूल में कुल कैंडिडेट्स रेग्यूलर 45383-इंटरमीडिएट में कुल कैंडिडेट्स रेग्यूलरबरेली: यूपी बोर्ड एग्जाम के लिए सेंटर्स बनाने का काम शुरू हो गया है, कॉलेजेज से आपत्तियां मांगी गई है। इसके बाद 11 जनवरी तक आपत्तियों का निस्तारण कर सेंटर्स की लिस्ट भी जारी हो जाएगी। इस बार कोविड-19 गाइड लाइन फॉलो कराने के लिए जहां बोर्ड एग्जाम के लिए जिले में एग्जाम सेंटर्स की संख्या बढ़ाई जा रही है तो वहीं परीक्षार्थियों की संख्या में गिरावट आई है। विभाग के अफसरों की माने तो इस बार कोरोना संक्रमण के चलते जिले में कई कैंडिडेंट़्स ने एडमिशन नहीं लिया, जबकि विभाग की तरफ से एडमिशन के लिए डेट भी बढ़ाई गई थी।
रेग्यूलर स्टूडेंट्स की संख्या में कमी यूपी बोर्ड के आंकड़ों पर ही गौर करें तो पिछले वर्ष जहां रेग्यूलर कैंडिडेट्स की संख्या हाईस्कूल में 51530 थी जबकि वर्ष 2021 में यह संख्या 50619 रह गई। यानि कुल 911 कैंडिडेट्स ने कम रजिस्ट्रेशन कराया। जबकि इंटरमीडिएट में पिछले वर्ष 45383 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड थे, वह घटकर वर्ष 2021 में मात्र 41443 रह गए। यानि कुल 3940 कैंडिडेट्स की संख्या कम रही। कुल मिलकर हाईस्कूल और इंटर की बात करें तो इस बार 4851 घट गई। जबकि पिछले वर्ष 2020 में कुल एग्जाम सेंटस्र की संख्या 128 थी वह बढ़ाकर इस बार करीब 150 तक की जा रही है। एक बेंच पर इस बार एक कैंडिडेंट्स बोर्ड एग्जाम में जहां हर बार एक सीट पर दो कैंडिडेट्स बैठकर एग्जाम देते थे, इस बार सिर्फ एक बेंच पर एक कैंडिडेट्स को ही बैठाया जाएगा। बोर्ड एग्जाम कोविड गाइड लाइन का पूरी तरह से फॉलो कराया जाएगा। इसके लिए अफसर अभी से लगे हुए हैं। ताकि एग्जाम को सफलता पूर्वक संपन्न कराया जा सके। हो रहा आपत्तियों का निस्तारणबोर्ड एग्जाम के लिए सेंटर्स की टेंटिव लिस्ट कॉलेजेज का जारी कर उस पर कॉलेज की तरफ से आपत्तियां मांगी गई थी। जिस पर काम चल रहा है लेकिन अभी लिस्ट फाइनल नहीं हुई है। इसके लिए अभी समय भी है। अफसरों की माने तो वह 15 जनवरी तक एग्जाम सेंटर्स की लिस्ट फाइनल कर लेंगे।
पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार कम कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड हुए हैं। हालांकि अभी सेंटर्स निर्धारित करने का काम चल रहा है इस पर आपत्तियां भी देखी जा रही है। जल्द ही सेंटर्स का काम पूरा हो जाएगा। डॉ। अमरकांत सिंह, डीआईओएस