निकाय चुनाव को लेकर की गई तैयारियों और मतदान कराने की व्यवस्थाओं में कितनी खामियां रही इसकी पोल बुधवार को पोलिंग पार्टियों की रवानगी में दिखाई दी.

बरेली(ब्यूरो)। निकाय चुनाव को लेकर की गई तैयारियों और मतदान कराने की व्यवस्थाओं में कितनी खामियां रही, इसकी पोल बुधवार को पोलिंग पार्टियों की रवानगी में दिखाई दी। चुनाव ड्यूटी में जाने के लिए सभी मतदान कार्मियों को बरेली कॉलेज बुलाया गया था। यहां वह सुबह निर्धारित समय पर पहुंच गए। इसके बाद उन्हें यहां पहले तो चुनाव सामग्री प्राप्त करने में ही घंटों मशक्कत करनी पड़ी, फिर ईवीएम की खामियां उनके लिए मुसीबत बनी। कई दिनों की तैयारियों के बाद भी खराब ईवीएम आवंटित किए जाने से पूरे सिस्टम पर भी सवाल उठा। इससे चुनाव की व्यवस्थाओं की भी पोल खुली तो चुनाव की जिम्मेदारी संभाल रहे अधिकारियों के सामने भी यह खामी उजगार हुई।

बिफर पड़ा मतदानकर्मी
बरेली कॉलेज से बुधवार को पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही थी। इससे पहले सभी पोलिंग पार्टियों को ताकीद थी कि वह अपने ईवीएम की जांच कर लें। इस जांच में ही मतदान कर्मियों को कई ईवीएम में खामी मिली। एसे मतदान कर्मियों को अपनी खराब ईवीएम बदलवाने के लिए परेशान होना पड़ा। अपनी खराब ईवीएम को बदलवाने के लिए काफी देर से इधर से उधर भटक रहा एक मतदान कर्मी तो आखिरकार अधिकारियों के सामने ही बिफर पड़ा। इस मतदान कर्मी की नारजगी का सामना यहां एडीएम को भी करना पड़ा।

सपा जिलाध्यक्ष ने जताई नाराजगी
मतदान कर्मियों को खराब ईवीएम आवंटित होने की जानकारी सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ। आईएस तोमर तक भी पहुंच गई। इस पर वह सपा जिलाध्यक्ष के साथ बरेली कॉलेज पहुंच गए। यहां उन्होंने भी उस ईवीएम को देखा जिसके बटन तक नहीं दब रहे थे। इस पर सपा जिलाध्यक्ष और डॉ। आईएस तोमर ने भी अधिकारियों के सामने अपनी नाराजगी व्यक्त की।

आनन-फानन में पहुंचे अधिकारी
पोलिंग पार्टियों की रवानगी का जायजा लेने के लिए दोपहर में डीएम और एसएसपी बरेली कॉलेज पहुंचे। इसके कुछ देर बाद ही चुनाव प्रेक्षक संयुक्ता समद्दार भी यहां पहुंच गई। सपा जिलाध्यक्ष और डॉ। आईएस तोमर ने इन अधिकारियों के सामने भी खराब ईवीएम की बात रखी। इस पर चुनाव प्रेक्षक ने उन्हें भरोसा दिलाया कि कोई भी खराब ईवीएम मतदान केन्द्र तक नहीं पहुंंचेगी। उन्होंने गड़बड़ी वाली ईवीएम को तत्काल बदलवाने के निर्देश दिए। इसके बाद खराब ईवीएम को बदलवाने के लिए अनाउंसमेंट होने लगा। इस दौरान कमिश्नर और आईजी भी बरेली कॉलेज पहुंंच गए।

एसएसपी ने बखूबी समझाया
खराब ईवीएम को लेकर सपा जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप डीएम व चुनाव प्रेक्षक से नाराजगी व्यक्त कर रहे थे। इसी दौरान वह मौके पर मौजूद एसएसपी से भी मुखातिब हुए। उन्होंने भी सपा जिलाध्यक्ष को समझाने की कोशिश की, पर उनके गर्म तेवर तब नरम पड़े जब एसएसपी ने उन्हें सही तरीके से समझाया।

Posted By: Inextlive