सडक़ हादसों पर कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग की तरफ लगातार अवेयनेस कार्यक्रम चलाया जाता है. इतना ही नहीं सभी लोग ट्रैफिक रूल्स फॉलो करें इसके लिए ऑनलाइन चालान की व्यवस्था भी शुरू हो गई है. इसके बाद भी पिछले वर्ष के हादसों पर गौर करें तो अवेयनेस का भी कोई विशेष असर नहीं दिखाई दे रहा है.

बरेली (ब्यूरो)। सडक़ हादसों पर कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग की तरफ लगातार अवेयनेस कार्यक्रम चलाया जाता है। इतना ही नहीं सभी लोग ट्रैफिक रूल्स फॉलो करें इसके लिए ऑनलाइन चालान की व्यवस्था भी शुरू हो गई है। इसके बाद भी पिछले वर्ष के हादसों पर गौर करें तो अवेयनेस का भी कोई विशेष असर नहीं दिखाई दे रहा है। सबसे अहम बात यह है कि जिले में जितने भी हादसे होते हैं उनमें से घायलों और मृतकों की संख्या लगभग 50 परसेंट तक है। हालांकि इसको लेकर ट्रैफिक माह भी चलाया जा रहा है।

देहात में अधिक हादसे
सडक़ हादसों की संख्या पर गौर करें और अफसरों की मानें तो जिले में सबसे अधिक वाहनों की संख्या सिटी में हैं। हादसों की संख्या पर गौर करें तो जिले में सबसे अधिक हादसों की संख्या देहात एरिया में अधिक हैं। इसके पीछे एक कारण है कि देहात एरिया में लोग ट्रैफिक रूल्स को कहीं न कहीं इग्नोर कर देते हैं इसी कारण देहात एरिया में हादसों की संख्या अधिक है।

मृतकों में यूथ अधिक
जिले में होने जो भी हादसे हुए उनमें सबसे अधिक यूथ के हुए हैं। इसमें बच्चे भी शामिल हैं। अफसरों का कहना है कि जो भी हादसे होते हैं उनमें सबसे अधिक ओवर स्पीड और ट्रैफिक रूल्स फॉलो न करना बड़ा कारण होता है। जिस कारण हादसे होते हैं। हालांकि अब तो ट्रैफिक रूल्स फॉलो नहीं करने वालों पर ऑनलाइन चालान भी किया जा रहा है।

17 चौराहों पर ऑनलाइन चालान
ट्रैफिक रूल्स सभी फॉलो करें और हादसों पर लगाम लगे, इसके लिए सिटी के 22 चौराहों पर ऑनलाइन चालान की व्यवस्था शुरू होनी थी। इसमें से 17 चौराहों पर ऑनलाइन चालान की व्यवस्था शुरू भी हो गई है। इन चौराहों पर से ट्रैफिक रूल्स ब्रेक करने वालों के ऑनलाइन चालान भी हो रहे हैं। अफसरों का कहना है कि इन चौराहों पर जो भी व्यक्ति ट्रैफिक रूल्स ब्रेक करते हैं उनका चालान ऑनलाइन हो जाता है। इसके बाद उन्हें जुर्माना भरना पड़ता है। अधिक बार चालान होने पर डीएल भी सस्पेंड हो जाता है। इसके साथ ही ओवर स्पीड वाहन दौड़ाने वालों के लिए भी ऑनलाइन चालान हो रहे हैँ। इंटरसेप्टर भी इसके लिए अलग से कार्रवाई करने के साथ परिवहन विभाग भी अब कड़ी कार्रवाई कर रहा है।

अब हेलमेट पर भी चालान
शहर के 17 चौराहों पर ऑनलाइन चालान की व्यवस्था शुरू होने बाद लगातार चौराहों पर यह कार्रवाई की जा रही है। इन चौराहों के साथ बचे हुए पांच अन्य चौराहों पर भी जल्द ऑनलाइन चालान की कार्रवाई शुरू की जानी है। अफसरों का कहना है कि इसकी निगरानी आईसीसीसी से की जाती है। शहर के सैटेलाइट, ईसाईयों की पुलिया, इज्जतनगर, बीसलपुर चौराहा, कैंट, मिनी बाईपास सहित 17 चौराहों पर ऑनलाइन चालान की व्यवस्था चल रही है।

हादसों पर लगाम लगाने के लिए लोगों को लगातार अवेयर किया जाता है। ट्रैफिक रूल्स तोडऩे वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। ट्रैफिक रूल्स सभी फॉलो करें तो कार्रवाई से भी बचा जा सकता है।
राममोहन सिंह, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive