टीईटी परीक्षा के दौरान हर गतिविधि की पल-पल होगी निगरानी
(बरेली ब्यूरो)। उ.प्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) जिले में रविवार को 55 केंद्रों आयोजित होगी। परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके के साथ ही नकलविहीन कराया जा सके, इसके लिए नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने सभी परीक्षा केंद्रों से सीसीटीवी एक्टिव होने का प्रमाणपत्र ले लिया है। अब परीक्षा के दौरान हर गतिविधि की रिकार्डिंग भेजने के निर्देश हैं। साथ ही परीक्षा संपन्न हो जाने के बाद सीसीटीवी की पूरी रिकार्डिंग भी परीक्षा केंद्र से व्यवस्थापकों को भेजनी है।
कड़ी सुरक्षा में रखे प्रश्नपत्र
पिछली बार की तरह इस बार पेपर लीक होने के साथ ही परीक्षा आयोजित होने में किसी तरह की कोई दिक्कतें न आएं इसके मद्देनजर नियामक प्राधिकारी कार्यालय और माध्यमिक शिक्षा विभाग दोनों ही गंभीर हैं। यही कारण है कि इस बार प्रश्न पत्र को भी जीआईसी में बने कोषागार में जिला विद्यालय निरीक्षक की उपस्थिति में सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा। मुकेश कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रश्न पत्रों को पुलिस बल के साथ केंद्रों तक पहुंचाएंगे। इसके बाद केंद्रों पर पर्यवेक्षक सीसीटीवी कैमरा के सामने बंडल को खुलवाएंगे। वहीं कोरोना संक्रमण से बचाव करते हुए एहतियात के रूप में कक्षों को सैनिटाइज करने के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।
डीआईओएस के अनुसार परीक्षा में चेन, अंगूठी, घड़ी आदि इस तरह की चीजें पहन कर आने पर परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्हें परीक्षा केंद्र के बाहर इसे उतारने के बाद ही प्रवेश मिलेगा। वहीं समय देखने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के कक्षों में दीवार घड़ी की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों के आसपास की सभी दुकानें बंद रहेंगी। फैक्ट एंड फिगर
- 55 केंद्रों पर पहली पाली में होगी परीक्षा
25,747-परीक्षार्थी परीक्षा देंगे पहली पाली में
39- केंद्रों पर दूसरी पाली में होगी परीक्षा
17,630-परीक्षार्थी देंगे दूसरी पाली में परीक्षा