चाहे थोड़ी हो दूरी पर हेलमेट लगाना है बहुत जरूरी
बरेली (ब्यूरो)। चाहे थोड़ी हो दूरी हेलमेट है जरूरी पहले हेलमेट लगाएं फिर वाहन चलाएं। जी हां कुछ इसी तरह से बगैर हेलमेट लगाए सडक़ों पर टू-व्हीलर दौड़ा रहे लोगों से कहकर हेलमेट पहनने के लिए अवेयर किया। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के कैंपेन &सेफ्टी फस्र्ट हेलमेट मस्ट&य कैंपेन से जुडक़र ट्रैफिक पुलिस और सिविल डिफेंस ने भी लोगों को हेलमेट पहनने के लिए अवेयर किया। शहर के मुख्य चौराहा चौकी पर सिविल डिफेंस और चौपुला व बदायूं रोड फ्लाईओवर के पास ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट पहनने के लिए लोगों को अवेयर किया। इस दौरान ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने और हेलमेट पहन कर ही टू-व्हीलर चलाने की भी लोगों ने शपथ ली।
पुलिस ने पहनाए हेलमेट
चौपुला और बदायूं रोड फ्लाईओवर पर संडे को ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे टू-व्हीलर सवारों को रोका जो हेलमेट तो साथ में लिए थे लेकिन पीछे बैठने वाले को हेलमेट थमाकर वाहन दौड़ा रहे थे। ऐसे लोगों को पकडक़र ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट पहनाया और उन्हें ट्रैफिक रूल्स बताने के साथ चेतावनी भी दी। इस दौरान कई वाहन सवारों को पुलिस ने रोका और हेलमेट पहनने के लिए शपथ दिलाई। उन्हें बताया कि हेलमेट न पहनने से आपको पहली बार में एक हजार और दूसरी बार बिना हेलमेट पकड़े जाने पर दो हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। इसीलिए हेलमेट जरूर पहनें और खुद को सुरक्षित रखने के साथ जुर्माना से भी बचें।
ट्रैफिक पुलिस ने बगैर हेलमेट वाहन चलाने वालों को रोका और उन्हें शपथ भी दिलाई कि वह टू-व्हीलर चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं। इस दौरान पुलिस द्वारा अवेयर करने पर लोगों ने अपनी गलती मानी और अगली बार से वाहन चलाने से पहले हेलमेट यूज करने की शपथ पुलिस के सामने ली। वाहन चालकों ने कहा कि वह अब कभी भी बगैर हेलमेट के बाइक नहीं चलाएंगे और ट्रैफिक रूल्स फॉलो करेंगे। सिविल डिफेंस ने भी किया अवेयर
नागरिक सुरक्षा कोर के स्थापना दिवस की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर नागरिक सुरक्षा कार्यालय व कार्यालय प्रांगण की साफ-सफाई एवं अनाथालय में वस्त्र वितरण, यातायात जागरूकता कार्यक्रम चौकी चौराहा पर आयोजित किया गया। ज्ञात हो दैनिक जागरण आई नेक्स्ट टू व्हीलर ओनर्स को जागरूक करने के लिए &सेफ्टी फस्र्ट हेलमेट मस्ट&य कैंपेन चला रहा है। इसी कैंपेन के तहत नागरिक सुरक्षा ने भी स्थापना दिवस की वर्षगांठ पर लोगों को यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया और लोगों को हेलमेट लगाने के प्रति भी अवेयर किया।
चौकी चौराहा पर किया अवेयर
शाम चार बजे चौकी चौराहा पर सिविल लाइन प्रखंड के वार्डनों के सहयोग से डिवीजनल वार्डन दिनेश कुमार सिंह द्वारा यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराया गया। कार्यक्रम उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा राकेश कुमार मिश्र के निर्देशन में, सहायक उप नियंत्रक प्रमोद कुमार डागर के नेतृत्व में सहयोग से कराया गया। इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा के चीफ वार्डन राजीव शर्मा, डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार, डिवीजनल वार्डन मो। मिस्बाहुल इस्लाम, रंजीत वशिष्ठ व दिनेश यादव, डिप्टी डिवीजनल वार्डन उस्मान नियाज, स्टाफ आफीसर डॉ। अनवर हुसैन, हरीश भल्ला, आईसीओ गीता शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, जफर बेग, प्रमोद पंत, गीता दोहरे एवं पोस्ट वार्डन सुनील यादव, आसिया अली, सेक्टर वार्डन शुभम् गर्ग व सरवन कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
चाहे आप थोड़ी दूरी के लिए ही बाइक लेकर निकालें लेकिन हेलमेट को उसी तरह ध्यान रखें जैसे मोबाइल फोन का ध्यान रखते हैं। हेलमेट यूज करने से आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। इसके साथ ही जुर्माना से भी बचे रहेंगे। कभी भी वाहन लेकर रोड पर चलें तो ट्रैफिक रूल्स जरूर फॉलो करें।
राममोहन सिंह, एसपी ट्रैफिक