टॉफी लेने गई आठ साल की मासूम से छेड़छाड़, मुकदमा
- लॉकडाउन के चलते बेटी को दुकान के अंदर कर छेड़छाड़ करने का आरोप
- मासूम के चिल्लाने पर आरोपित दुकानदार दुकान छोड़कर हुआ फरार बरेली : मुहल्ले में ही परचून की दुकान से टॉफी लेने गई, आठ साल की मासूम से दुकानदार ने छेड़छाड़ की। मासूस बालिका के चिल्लाने पर दुकानदार दुकान छोड़कर फरार हो गया। कोतवाली पुलिस ने मासूम बालिका के पिता की तहरीर पर छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आवाज सुन लोग पहुंचेकोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि मुहल्ले में ही आजमनगर खिन्नी मस्जिद निवासी इरशाद उर्फ राजा की परचून की दुकान है। रविवार शाम उनकी आठ साल की बेटी राजा की दुकान से टॉफी लेने गई थी। इसी दौरान राजा ने दुकान का शटर उठाकर बेटी को दुकान के अंदर कर लिया और शटर बंद कर दिया। इसके बाद बेटी के कपड़े उताकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। इसी दौरान बेटी ने चीखना शुरू कर दिया तो आसपास के लोगों ने दुकान पीटकर शटर खोलने को कहा। इस पर राजा ने घबरा कर शटर खोला और मौके से फरार हो गया है। लोग उसे पकड़ने के लिए पीछे भागे, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। कोतवाली इंस्पेक्टर पंकज पंत ने बताया कि मासूम बालिका के पिता की तहरीर पर छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट में इरशाद उर्फ राजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।