फेस्टिवल्स आते ही लोगों में भी फेस्टिव मोड ऑन हो जाता है. हर जगह लोग लेटेस्ट ट्रेंड की तलाश करने लगते हैं.

बरेली (ब्यूरो)। फेस्टिवल्स आते ही लोगों में भी फेस्टिव मोड ऑन हो जाता है। हर जगह लोग लेटेस्ट ट्रेंड की तलाश करने लगते हैं। कहते हैैं कि इतिहास खुद को दोहराता है। भले ही यहां इतिहास खुद को नहीं दोहरा रहा, पर पुराना ट्रेंड जरूर वापस आ रहा है। लोग अपने कंफर्ट और कुछ अलग दिखने की चाह में नए-नए लुक्स को ट्राय कर रहे हैैं। इस के ही चलते मार्केट की शोभा दीवाली से पहले ही बढ़ गई हैै। कहीं लोग एंब्रॉयडरी वर्क वाले वस्त्र खोज रहे हैं तो कोई फ्यूजन की ओर जा रहा है।

बनारस तक नहीं सीमित बनारसी लुक
जहां पहले बनारसी साड़ी ने अपने हैवी वेट के चलते लोगों के दिलों से दूरी बना ली थी, वहीं अब अपने लाइट वेट के साथ ये फिर ट्रेंडिंग बनी हुई है। गल्र्स इस लुक को लगातार फॉलो कर रही हैैं।

सिल्क और ऑर्गेंजा साड़ी भी ट्रेंड में
सिल्क और ऑर्गेंजा अपने लाइट वेट के लिए लोगों की पहली पसंद होती है। इसमें भी नए ट्रेंड गल्र्स का ज्यादा अटेंशन ले रहे हैं। कई गल्र्स अपने ट्रेडिशनल लुक के लिए कितना भी इंवेस्ट करने को रेडी हो जाती हैैं।

फ्यूजन का है एरा
अलग दिखने की चाह में गल्र्स हर तरह के फ्यूजन ट्राय कर रही हैैं। कोई मॉडर्न लुक को ट्रेडिशनल के साथ कैरी कर रहा है तो कोई ऑफिस लुक को वेस्टर्न वियर के साथ कैरी कर रहा है। हर जगह इस का ही बोलबाला है। कोई क्रॉप टॉप विद प्लाजो के लिए क्रेजी है तो कोई इंडोवेस्टर्न के लिए एक्साइटेड रहता है।

कंफर्ट ऑन प्रायोरिटी
गल्र्स की फस्र्ट च्वाइस होती है कंफर्टेबल लुक। वे कोई भी लुक कैरी करने से पहले यह जानना पसंद करती हैैं कि उस लुक को वे कितने टाइम तक कैरी कर पाएंगी। इसके अलावा वे जो भी ड्रेस वियर करें, वह लाइट वेट होनी चाहिए।

टॉप में भी वैरायटी
आजकल टॉप में भी गल्र्स कई तरह के लुक ट्राय करने लगी हैं। टॉप में भी फ्लोरल प्रिंट, बोल्ड ह्यूज, स्टेटमेंट प्रिंट आदि ट्रेंड में बने हुए हैैं। गल्र्स अपने ब्लाउज में अलग से डिटैचेबल स्लीव्ज लगा रही हैैं, जिससे टू इन वन का कॉम्बो बन सके।

ऑलवेज ऑन डिमांड
अपने सिटी के फैशन एक्सपटर््स की मानें तो टीनएजर्स और ऑफिस गल्र्स सबसे ज्यादा ऐसी ड्रेस प्रिफर करती हैं, जिसमें कम टाइम में ज्यादा ट्रेंडी लुक सामने आ जाए। इस के लिए वे वन पीस और रेडी टू वियर ड्रेस को सर्च करती हैैं।

स्मूदिंग कलर्स फस्र्ट च्वाइस
रंगमाया साड़ी संसार की को ओनर पूजा गुप्ता ने बताया कि पहले जहां विमेन डार्क कलर्स पहनना प्रिफर करती थीं, वहीं अब वे लाइट और पेस्टल कलर्स की ड्रेस पहनना ज्यादा पसंद करती हैैं। रेड, मरून जैसे कलर गल्र्स कम पहनती हंै। इन कलर की ड्रेस के लिए वे पहले से ही बुकिंग करा रहे हैैं।


रेडी टू वियर ड्रेस, एंब्रॉयडरी वर्क साड़ी, लहंगा आदि हमारे सहां अवेलेबल हैं। हर कस्टमर अपनी च्वाइस के साथ आता है। शोरूम में जो भी सामान लाया जाता है, वो ट्रेंड को फॉलो करते हुए ही लाया जाता है। अभी ओल्ड इज गोल्ड सुर्खियों में बना हुआ है।
नरेंद्र कुमार गुप्ता, सीएमडी सेलेक्शन प्वाइंट

मेरे अनुसार गल्र्स की फस्र्ट प्रीफरेंस लाइट वेट ड्रेस होती हैैं, जिससे वे कंफर्टेबल होकर अपने लुक को ग्लोरिफाई कर सकें। अधिकतर गल्र्स फ्यूजन को प्रिफर करती हैैं।
पूजा विग, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, होटल पंचम कॉन्टिनेंटल

वेडिंग सीजन के हिसाब से देखें तो सिल्क, बनारसी साड़ी आदि ट्रेंड में बने हुए हैं। गल्र्स इन पर ज्यादा फोकस कर रहीं हैैं। इसके अलावा लोग पेस्टल कलर्स पर भी ड्रेस मांगते हैैं।
प्रियम गुप्ता, को-ओनर, रंग माया साड़ी संसार

फैशन टाइम के साथ चेंज होता रहता है। मुझे ड्रैपिंग ड्रेस ज्यादा पसंद है। इस तरह की ड्रेस को पहनने में ज्यादा टाइम नहीं लगता है, क्योंकि ये रेडी टू वियर होती हैैं।
नेहा यदुवंशी

फैशन इंडस्टी लगातार बदलती चली जा रही है। लोग हर दिन नए-नए ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं, लेकिन आज भी ओल्ड ही गोल्ड है। लोग पुराने फैशन की ओर जा रहे हैैं। एक बार फिर फ्रिल्स वाली ड्रेस ट्रेंड में बनी हुई है।
नंदिता, फैशन डिजाइनर

फैशन हर दिन बदलता है। इसके लिए हमें वार्डरोब बदलने की जरूरत नहीं होती है। बस जरा सा बदलाव कर एक नई ड्रेस बनकर तैयार हो जाती है। मुझे मिक्स मैच फैशन अच्छा लगता है।
खुशबू, स्टूडेंट

Posted By: Inextlive