ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ लाइव टेलीकास्ट. डीएम ने 21 निवेशकों को किया पुरस्कृत

बरेली(ब्यूरो)। जिला उद्योग प्रोत्साहन व उद्यमिता विकास केंद्र के तत्वाधान में मिनी ग्राउंड सेरेमनी-थ्री का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर तीन करोड़ रुपए से कम का निवेश करने वाली 21 निवेशकों को डीएम व विधायकों ने ओडीओपी गिफ्ट प्रदान कर सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में निवेशकों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस सेरेमनी का आयोजन किया गया।

उद्योग जगत को मिली ऊर्जा
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के चीफ गेस्ट सांसद संतोष गंगवार ने जनपद में तीन करोड़ रुपए से कम निवेश करने वाली परियोजनाओं के निवेशकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जनपद के उद्यमी गैर जनपदों की अपेक्षा बहुत अनुभवी और ऊर्जावान हैं। उद्यमी सभी कार्यों में सहयोग भी करते हैं।

लाइव प्रसारण देखा
लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में लाइव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यानाथ का संबोधन सभी ने लाइव देखा। कार्यक्रम में सांसद संतोष गंगवार, विधायक डीसी वर्मा, विधायक संजीव अग्रवाल, विधायक डॉ। राघवेंद्र शर्मा, विधायक डॉ। एमपी आर्य, विधायक महाराज सिंह, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, संयुक्त आयुक्त उद्योग ऋषि रंजन गोयल सहित संगठनों के प्रतिनिधि व उद्यमी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive