आरयू इंट्रेंस टेस्ट के रोल नम्बर वेबसाइट पर अपलोड
BAREILLY: आरयू के विभिन्न पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए होने वाले इंट्रेंस टेस्ट के लिए रोल नम्बर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। एलएलबी, एलएलएम और एमएससी के कई कोर्सेज में एडमिशन के लिए कंडक्ट होने वाले इंट्रेंस टेस्ट में करीब 18,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स अपीयर होंगे। इन सभी के रोल नम्बर www.mjpru.ac.in पर ऑनलाइन कर दिए गए हैं। इंट्रेंस एग्जाम के चीफ कोऑर्डिनेटर प्रो। वीपी सिंह ने बताया कि इससे रिलेटेड स्टूडेंट्स की कोई क्वेरी हो तो वह सेल से इंफॉर्मेशन प्राप्त कर सकता है।
एलएलबी के लिए आरयू अलर्टलास्ट ईयर की गड़बडि़यों को देखते हुए आरयू इस बार एलएलबी इंट्रेंस टेस्ट के लिए ज्यादा सतर्क हो गया है। पिछली बार भ् मई को हुए एलएलबी के इंट्रेंस टेस्ट में जमकर मास चीटिंग हुई थी। इसके चलते टेस्ट को कैंसिल कर दोबारा कंडक्ट कराया गया। इस बार आरयू ने ब् मई होने वाले एलएलबी के लिए सबसे ज्यादा सेंटर बनाए हैं। क्ख् सेंटर पर एलएलबी का इंट्रेंस कंडक्ट कराया जाएगा। बीसीबी में ब्, महाराजा अग्रसेन में ख् और पीसी आजाद, जय नारायण इंटर कॉलेज, सिल्वर लॉ कॉलेज, केसीएमटी, सरदार वल्लभ भाई पटेल और महामाया पब्लिक स्कूल में क्-क् सेंटर बनाया गया है। इन पर करीब म्,भ्00 स्टूडेंट्स अपीयर होंगे। एलएलएम का इंट्रेंस टेस्ट आरयू कैंपस में ही कंडक्ट कराया जाएगा। इसके अलावा एमएड के लिए करीब ब्,000 और एमएससी के लिए करीब 7,000 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है।