गलती की तो कटेंगे मार्क्स
BAREILLY: आरयू के एंट्रेंस टेस्ट में निगेटिव मार्किंग लागू होगी। यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस सेल ने इसकी पुष्टि कर दी है। निगेटिव मार्किंग को लेकर यूनिवर्सिटी और स्टूडेंट्स के स्तर पर काफी कंफ्यूजन था। जहां एक तरफ यूनिवर्सिटी ने अपने वेबसाइट पर निगेटिव मार्किंग की प्रक्रिया लागू होने की इंफॉर्मेशन दी है, वहीं एंट्रेंस सेल के इंचार्ज और प्रोवीसी प्रो। वीपी सिंह इस प्रक्रिया के होने से इनकार करते रहे। ट्यूजडे को आखिरकार उन्होंने स्वीकार किया कि एंट्रेंस टेस्ट में निगेटिव मार्किंग होगी। गलत आंसर पर मार्क्स काटे जाएंगे और यदि उसे अटेंप्ट नहीं किया है तो कोई मार्क्स नहीं काटे जाएंगे।
इस तरह होगी निगेटिव मार्किंगएलएलबी, एलएलएम, एमएड के लिए एंट्रेंस टेस्ट क्7 मई को कंडक्ट किया जाएगा। जबकि एमएससी के लिए एंट्रेंस ख्ब् से ख्7 मई तक कंडक्ट किया जाएगा। एंट्रेंस के लिए करीब ख्म्,फ्क्फ् स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमें एलएलबी के लिए 8,ख्ब्8, एलएलएम के लिए 89ब्, एमएड के लिए फ्,07ख् और एमएससी के लिए क्ब्099 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। एलएलबी, एलएलएम और एमएड में ख्00-ख्00 क्वेश्चंस पूछे जाएंगे। हर क्वेश्चन क् मार्क का होगा। जबकि चार गलत आंसर दिए जाने पर एक मार्क काटा जाएगा। वहीं एमएससी में हर क्वेश्चन ब् मार्क्स का होगा और एक गलत आंसर पर क् मार्क काटा जाएगा।
पेंसिल और पेन दोनों कर सकते हैं यूज
एंट्रेंस टेस्ट में स्टूडेंट्स एचबी पेंसिल या फिर ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन में से कोई एक इस्तेमाल कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को ओएमआरशीट के साथ क्वेश्चन की बुकलेट दी जाएगी। ओएमआरशीट पर दिए गए आंसर को उन्हें फिल करना होगा।