इंडस्ट्री की डिमांड के अनुसार होगा कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग का करिकुलम
-मंडे से वर्कशॉप ऑर्गनाइज
-कई यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट देंगे अपनी राय BAREILLY: आरयू का कम्प्यूटर साइंस कोर्स को मॉडीफाई करने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए आरयू में मंडे से वर्कशॉप ऑर्गनाइज की जा रही है। कोर्स के करिकुलम को बदलने के सभी पहलुओं पर फोकस किया जा रहा है। कोर्स को इंडस्ट्री की डिमांड और जॉब प्रोस्पेक्टस के अनुसार मोडीफाई किया जाएगा। इसके लिए कई इंस्टीट्यूट्स और यूनिवर्सिटी से एक्सपर्ट पार्टिसिपेट कर रहे हैं। ताकि स्किल्ड बन सकें स्टूडेंट्सचार दिन तक चलने वाली इस वर्कशॉप में करिकुलम के स्वरूप को लेकर चर्चा होगी। साथ ही एक्सपर्ट की टीम यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट को यह सुझाव देगी उन्हें किन-किन टॉपिक्स को अपडेट करने की जरूरत है, किन टॉपिक्स को बाहर करना है और उसमें नया क्या इंक्लूड करना है। डिपार्टमेंट की मानें तो कोर्स का करिकुलम पूरी तरह इंडस्ट्री की डिमांड के अनुसार होगा। इंडस्ट्री को स्किल्ड स्टूडेंट्स उपलब्ध हो सकें और स्टूडेंट्स को पढ़ाई खत्म करने के बाद जॉब के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। यही वजह है कि वर्कशॉप में इंडस्ट्री एरिया से भी कई एक्सपर्ट्स पार्टिसिपेट कर रहे हैं। नेक्स्ट सेशन से कम्प्यूटर साइंस का कोर्स बदल जाएगा। वर्कशॉप में सीएस डिपार्टमेंट के हेड डॉ। रवींद्र सिंह, पंत नगर यूनिवर्सिटी से डॉ। रूपेश कुमार, अम्बेडकर यूनिवर्सिटी, लखनऊ से डॉ। नरेंद्र के अलावा यूपीटीयू, एचबीटीआई कानपुर समेत कई इंस्टीट्यूट और यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट्स शामिल हैं।