कोतवाली में महिला ने जेठ और पति के खिलाफ दर्ज करवाई एफआईआर

दहेज का केस वापस लेने के लिए दबाव बनाने का आरोप

BAREILLY: कोतवाली में एक महिला ने अपने इंजीनियर पति और जेठ पर अपहरण के प्रयास का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि दोनों उस पर दहेज का केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। महिला की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। संजयनगर की रहने वाली दीक्षा शर्मा की क्फ् जुलाई ख्0क्क् को कोतवाली निवासी देवेश मिश्रा से शादी हुई थी। दीक्षा एमए की पढ़ाई कर रही है। वहीं उसका पति इंजीनियर है और उसके जेठ शैलेश मिश्रा का हांडा शाेरूम है।

घर जाते वक्त रोका रास्ता

दीक्षा का आरोप है कि क्ब् जुलाई को वह अलखनाथ मंदिर से अपने घर जा रही थी। रास्ते में डेलापीर के पास उसके पति व जेठ आए और रिक्शे के आगे कार खड़ी कर दी। दोनों उसको जबरन कार में खींचकर ले जाने लगे, जिस पर उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर वे लोग वहां से भाग गए। दीक्षा का आरोप है कि उसका पति व ससुराल वाले क्0 लाख रुपये दहेज की मांग कर रहे हैं। क्ब् जून को उसने कोतवाली में दहेज की एफआईआर दर्ज करायी थी। इसी को वापस लेने का दबाव उसके पति व ससुराल वाले बना रहे हैं।

Posted By: Inextlive