Bareilly: पूरी दुनिया में एनर्जी कंजर्वेशन पर बात हो रही है. लोगों को इसके टिप्स देने के लिए वर्कशॉप्स और कॉन्फ्रेंसेज की जा रही हैं लेकिन बरेलियंस के सामने एनर्जी सेव करने का जीता-जागता उदाहरण है. इज्जतनगर रेलवे मंडल. जी हां मंडल को अब एनर्जी कंजर्वेशन के लिए भी जाना जाएगा. मंडल ने नेशनल एनर्जी कंजर्वेशन अवॉर्ड 2011 में थर्ड पोजीशन हासिल की है.

मुकाबला पूरे देश के प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के बीच हुआ था। इसमें ऑफिस बिल्डिंग क्लास में इज्जतनगर रेल मंडल को तीसरा स्थान मिला। यह अवॉर्ड मिलने की खुशी दिन भर अधिकारियों और कर्मचारियों के चेहरे पर दिखती रही।
हुआ था contest
पूरी दुनिया में 14 दिसंबर को वल्र्ड एनर्जी कंजर्वेशन डे मनाया जाता है। इस मौके पर दिल्ली में ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी और एनर्जी मिनिस्ट्री ने एक कॉन्टेस्ट ऑर्गनाइज किया। कॉन्टेस्ट के ऑफिस बिल्डिंग क्लास में इज्जतनगर रेलवे मंडल बिल्डिंग को तीसरा पुरस्कार हासिल हुआ। ये पुरस्कार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में दिए।
ऐसे बचाई बिजली
इज्जतनगर रेलवे मंडल ने एनर्जी कंजर्वेशन के लिए एनर्जी ऑडिट करने की आदत डेवलप की है। मंडल के सीनियर डिवीजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर आशुतोष पंत को इस सफलता का सूत्रधार कहा जा सकता है। वह बताते हैं कि एनर्जी बचाने के लिए हमने कई ऐसे कदम उठाए हैं, जो ऊर्जा बचाने में मददगार साबित हुए।

LED का use
आशुतोष ने बताया कि उन्होंने सीएफएल की जगह एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया। पूरे मुख्यालय भवन में हमने एलईडी रोड लाइट्स लगवाई हैं। सीएफएल रोड लाइट्स 150 वॉट कंज्यूम करती है लेकिन एलईडी सिर्फ 24 वॉट ही कंज्यूम करती है। ये ट्यूबलाइट से कई गुना ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट हैं। टी-5 को भी भविष्य में 9 वॉट की एलईडी से रिप्लेस करने की योजना है। सभी आफिसेज में ऑक्योपेंसी सेंसर लगवाए गए हैं। इससे जब तक ऑफिस में मूवमेंट होता है तब तक लाइट जलती है। अगर कोई लाइट ऑफ करना भूल जाए तो लाइट सेल्फ ऑफ हो जाती है। लगभग हर बिल्डिंग में इंडिकेटर के तौर पर जीरो वॉट के बल्ब लगाए जाते हैं लेकिन मंडल की बिल्डिंग में ये भी एलईडी के हैं। इसके एनर्जी ऑडिट की सिफारिशों को भी सख्ती से ऑफिस में लागू किया गया है।

सूरज से सोखी energy
इज्जतनगर रेलवे मंडल ने एनर्जी बचाने की ही नहीं बल्कि एनर्जी जनरेट करने की भी योजना बनाई है। पीआरओ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि  इज्जतनगर रेलवे हॉस्पिटल में फिलहाल मरीजों के लिए दो सोलर वॉटर हीटर काम लगाए गए हैं। हॉस्पिटल में 4 नए सोलर वॉटर हीटर लगाने की योजना है। जल्दी ही मंडल भवन में भी एक सोलर पैनल प्लांट लगवाने की योजना है।

पैदल चले DRM
इज्जतनगर मंडल में 8 दिसंबर से लेकर 14 दिसंबर तक ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया गया। इसमें एस्से, क्विज और पेंटिंग कॉम्पिटिशन के अलावा स्लोगन प्रतियोगिता भी थी। इस दौरान अर्थ पावर डे के तहत सभी रेलवे कॉलोनियों में एक घंटे के लिए बिजली बंद रखी गई और एक दिन के लिए नो व्हीकल डे भी मनाया गया। इसमें डीआरएम उमेश सिंह कार की बजाय पैदल ऑफिस आए.   
ये पुरस्कार ऊर्जा संरक्षण के लिए पूरी टीम और स्टाफ की प्रतिबद्धता का नतीजा है। हर शख्स को अपने निजी जीवन में भी ऊर्जा संरक्षण के लिए प्रयास करना चाहिए।
-उमेश सिंह, डीआरएम, इज्जतनगर मंडल

Posted By: Inextlive