अतिक्रमण हटाओ अभियान सिर्फ खानापूर्ति
बरेली(ब्यूरो)। शहर के फुटपाथ मुक्त करने के लिए निगम की टीम द्वारा चलाए जा रहे अभियान में, थर्सडे को पटेल चौक से सिकलापुर फर्नीचर मंडी तक अभियान चलाया गया। प्रभारी अतिक्रमण ललतेश सक्सेना के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। साथ ही अतिक्रमण की टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा। जब्त किए गए सामान को धर्मदत्त सिटी स्थित गोदाम में जमा किया गया हैैं। कार्रवाई साप्ताहिक बंदी होने के चलते खानापूर्ति साबित हुई।
महज आधे घंटे चला अभियान
मार्केट बंद होने की वजह से फुटपाथ अन्य दिनों की अपेक्षा खाली नजर आए। साथ कुछ दुकान खुली हुई थी उन्हें भी सूचना पहले से मिल गई थी। टीम के पहुंचने पर दुकानदारों ने सामान को तुरंत दुकान में समेट लिया। इसी वजह से टीम बढ़े स्तर पर कार्रवाई नहीं कर पाई। सामान्य दिनों में निगम के पीछे स्थिति दुकानों के आगेे कूलर-पंखे की लाइन फुटपाथ से भी आगे तक लगी रहती हैैं। निगम की टीम सिकलापुर स्थित फर्नीचर हाउस तक नहीं पहुंच सकी। धूप तेज होने के कारण व मार्केट की अधिकतर दुकानें बंद होने की वजह से निगम की टीम को सिकलापुर चौराहे से वापस होना पड़ा।
फड़-ठेले वाले भी भागे
मार्केट बंद होने के कारण फड़ लगाकर पुराना सामान व कपड़े बेचने वालों ने भी टीम के आने की खबर से सामान समेट लिया। बेदी बैक्वेट हॉल का गेट ध्वस्त करने के बाद टीम के सदस्यों की पंकज ऑटोमोबाइल्स के मालिक से बहस हो गई। अपने सामान को बचाने के लिए वो टीम से नोक-झोंक करने लगे। हालांकि इसके बाद भी टीम के सदस्यों ने दुकान का काउंटर के बाद दुकानदार से छीनकर जब्त कर लिया। साथ ही काउंटर वापस मांगने व और सामान न जब्त किया जाए इसको लेकर दुकानदार टीम के आगे हाथ जोडक़र खड़ा हो गया। टीम के सदस्य ने इसलिए बाकी सामान जब्त नहीं किया। टीम के सिकलापुर चौराह पार करने के बाद फर्नीचर की दुकानदारों ने सामान को समेटना शुरू कर दिया। लेकिन टीम के चौराहें से ही वापस मुडऩे के कारण फिर से लोगों ने दुकान को आगे बढ़ाकर लगा लिया। टीम को जब दुकानों के आगे सामान नहीं मिला तो मंदिर के पीछे रखे चाय को स्टॉल को टीम ने हटाने की कोशिश की। जिससे सारा सामान रोड पर बिखर गया। इसके बाद टीम ने काउंटर को वापस वहीं पर छोड़ दिया। पड़ोस में लगे दुकान के तिरपाल को टीम ने बुलडोजर से हटाया।
अभियान साबित हुआ खानापूर्ति
थर्सडे को बाजार में बंदी होने के कारण अतिक्रमण अभियान को सफल बनाने के लिए टीम को खासा मशक्कत करनी पड़ी। मार्केट बंद होने की वजह से टीम ने गिनती की कुछ दुकानों के आगे कार्रवाई की। इसी कारण निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू हुआ और मजह आधे घंटे में समाप्त हो गया।
भारत टायर हाउस- दो जैक जब्त
बेदी बैैंक्वेट हॉल- अवैध गेट ध्वस्त
मेहता टे्रडस- व्हीलचेयर जब्त
पंकज ऑटोमोबाइल्स- काउंटर हटाया
केएल ट्रेडर्स- एक काउंटर हटाया
पतंजलि स्टोर- अवैध सीढिय़ा ध्वस्त
एक अन्य- अवैध काउंटर जब्त
वर्जन
अतिक्रमण हटाने की कार्रïवाई पहले से निर्धारित थी। निगम की ओर से ऐसे ही कार्रवाई चलती रहेगी।
-ललतेश सक्सेना, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी