दो दिन पहले इमरजेंसी में तैनात सीनियर नर्स से की अभद्रता शिकायत करने पर सीएमएस ने मामले को दबाया सीनियर नर्स से अभद्रता करने का ईएमओ का ऑडियो वायरल

बरेली (ब्यूरो). जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात ईएमओ शैलेष रंजन सीएमएस की शह पर पूरी दबंगई दिखा रहे हैं। शनिवार को ईएमओ ने इमरजेंसी में तैनात सीनियर नर्स से मामूली बात पर जमकर अभद्रता कर दी। साथ ही मरीज की फाइल भी फाड़ दी। सीनियर नर्स ने सीएमएस से शिकायत की तो उन्होंने मामले को दबा दिया। सोशल मीडिया पर इसका ऑडियो वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहा वीडियो
बारादरी थाना क्षेत्र के हाजियापुर चुंगी निवासी फैजान पुत्र अबरार शनिवार को भाभी सिफा, बहन समेत चार लोगों के साथ जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचा था। उसे कैंसर की शिकायत थी। ईएमओ का कहना था कि उन्होंने मरीज की फाइल पर अर्जेंट लिखा था फिर भी आपने लापरवाही बरती है। सीनियर नर्स ने फाइल पर अर्जेंट न लिखा होने की बात कही तो ईएमओ भडक़ गए और मरीजों के सामने ही सीनियर नर्स पर जोर-जोर से चिल्लाने लगे। इसके बाद उन्होंने मरीज की बनी फाइल फाडक़र फेंक दी। हालांकि ईएमओ ने कार्रवाई के डर से तुरंत नई फाइल भी बना दी। इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें ईएमओ सीनियर नर्स पर चिल्ला रहे हैं। साथ ही फाइल की फाडऩे की आवाज भी साफ सुनी जा सकती है।

सर्जन का केस फिजिशियन के अंडर
फैजान नाम के युवक को कैंसर की शिकायत थी। यह केस सर्जन का था। लेकिन ईएमओ ने लापरवाही बरतते हुए यह केस फिजिशियन के अंडर कर दिया। जब फिजिशियन डाक्टर आरके गुप्ता मरीज को देखने के लिए पहुंचे तो उन्होंने कहा कि यह केस तो मेरा है ही नहीं और उन्होंने तुरंत यह केस सर्जन के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद मरीज के साथ आई उसकी बहन ने बताया कि उससे वार्ड ब्वायज ने केसलता हॉस्पिटल ले जाने के लिए बोला है। वह अपने भाई को वहीं लेकर जा रहे है। तभी वहां वार्ड ब्वायज आ गया और कुछ कहा तो उसने कहा कि वह अपनी मर्जी से अपने भाई को ले जा रहे हैं और एक-दो दिन बाद उसे लखनऊ लेकर जाएंगे।

सीएमएस बोले- &होता रहता है&य
सीएमएस मेघ सिंह से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया अस्पताल में ऐसा होता रहता है। जानकारी होने पर उन्होंने ईएमओ शैलेष रंजन से इस मामले में बात की तो उन्होंने बताया कि कोई बात नहीं है। मामला सेटल हो गया है। इस मामले में बात करने के लिए कई बार ईएमओ शैलेष रंजन को फोन किया गया। लेकिन उन्होंने कॉल ही रिसीव नहीं की।

Posted By: Inextlive