- बारिश से बिजली सप्लाई रही बाधित

- पूरे दिन सर्विस को ठीक करने में लगे रहे कर्मचारी

BAREILLY: फ्राइडे को हुई बारिश ने बिजली विभाग की पोल खोल कर रख दी। सिटी के मैक्सिमम एरिया में पूरे दिन बिजली सप्लाई बाधित रही। सब स्टेशन और दोहना पॉवर हाउस में भी खराबी आने से ऑफिसर्स की परेशानियां बढ़ गई। इसका नतीजा यह रहा कि पूरे दिन सब स्टेशन और कंट्रोल रूम में फोन की घंटी घनघनाती रहीं। हालांकि, सर्विस को दोबारा शुरू करने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी और ऑफिसर्स लगे रहे, लेकिन जर्जर हो चुके इलेक्ट्रिक इक्विमेंट के आगे उनकी एक न चली। व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी।

दोहना पॉवर हाउस में खराबी

मार्निग 7.ख्भ् पर दोहना पॉवर हाउस में खराबी आने से फ्फ् केवी की पूरी लाइन फेल हो गई। किसी तरह से कर्मचारियों ने पॉवर हाउस में आई खराबी को ठीक किया। मगर 9.ख्0 बजे एक बार फिर लाइन फेल हो गई। वहीं सुबह 7.भ्भ् पर किला फीडर, 8.भ् पर ओल्ड सिटी फीडर, 8.क्0 पर चौपुला फीडर और 8.भ् पर कमल टॉकिज फीडर में खराबी आने से इस क्षेत्र से जुड़े एरिया में बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई।

Posted By: Inextlive