गर्मी ने उड़ाया बिजली विभाग का फ्यूज
- लोकल फॉल्ट ने शहरवासियों का छीना चैन
- सैटरडे पूरे दिन होती रही बिजली कटौती - गर्मी के चलते 30 किलोवॉट तक बढ़ा लोड BAREILLY: सड़क पर सूरज की तपिश तो घर के अंदर उमस और आग उगलती दीवारें। सैटरडे को बरेली का कुछ ऐसा ही हाल था। गर्मी की वजह से बिजली की डिमांड भी बढ़ गई है। पूरे शहर में बिजली कटौती का खेल चलता रहा। पूरे दिन ट्रिपिंग और लोकल फॉल्ट होते रहें। बिजली न आने से कई एरिया में पानी का संकट भी खड़ा हो गया। कई शिफ्ट में पूरे दिन मात्र फ् घंटे की बिजली सप्लाई हो सकी। ठीक करते रहे खराबीफ्राइडे नाइट चली तेज हवा ने बिजली विभाग का फ्यूज ही उड़ा दिया। कई सब स्टेशन में आई खराबी सैटरडे तक सही नहीं हो सकी। सैटरडे को सुभाष नगर, खन्ना बिल्डिंग, तिवारी मंदिर, कालीचरन मार्ग, मढ़ीनाथ, बंसीनगला, नेकपुर, नेकपुर गौटिया, रविंद्र नगर, गणेश नगर, अनुपम नगर, बदायूं रोड की विभिन्न कॉलोनियां, गुलाबनगर, चौधरी तालाब, स्वालेनगर, रामपुर रोड की विभिन्न कॉलोनियां में बिजली आपूर्ति बाधित रही।
फ्0 किलोवॉट तक बढ़ गया लोडसामान्य दिनों की अपेक्षा इस भीषण गर्मी में बिजली की डिमांड भी बढ़ गई है। बिजली आते ही एसी, फैन, कूलर, मोटर का स्वीच ऑन हो जा रहा हैं, जिसके चलते अचानक लोड का परसेंटेज काफी बढ़ जाता है, इसके चलते लोकल फॉल्ट की समस्या हो रही है.बिजली विभाग की मानें तो प्रजेंट टाइम में फ्0 किलोवॉट का लोड बढ़ गया है।