-परसाखेड़ा नहर के पास वायर पर गिरा यूकिलिप्टस का पेड़

- सुभाषनगर एरिया में 9 घंटे बाद हुई बिजली की सप्लाई

BAREILLY: बिजली विभाग को पब्लिक ही नहीं प्रकृति की मार भी झेलनी पड़ रही है। मंडे को हुई बारिश से जहां लोकल फॉल्ट ने विभाग की नीद उड़ा दी, वहीं ट्यूजडे अर्ली मॉर्निग वायर पर पेड़ गिर जाने की वजह से सुभाष नगर एरिया की बत्ती गुल हो गई। विभाग के कर्मचारियों और ऑफिसर्स के कई घंटे मशक्कत के बाद बिजली सप्लाई सुचरु हो सकी। इस बीच सुभाष नगर वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

एसई और जेई मौके पर पहुंचे

ट्यूजडे मॉर्निग करीब भ् बजे परसाखेड़ा नहर के पास अचानक यूकिलिप्टस का एक बड़ा पेड़ फ्फ् केवी लाइन पर गिर पड़ा, जिससे बिजली के चार पोल टूटकर धराशायी हो गए। हालांकि इस दौरान कोई बड़ी घटना नहीं हुई। वायर टूटने से सुभाषनगर एरिया की बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई। एसई मधुकर वर्मा और जेई भी मौके पर पहुंच गए। कर्मचारियों को पेड़ हटाने में करीब 9 घंटे का टाइम लग गया।

बाकी एरिया भ्ाी प्रभावित

सुभाषनगर एरिया में मेजर फॉल्ट आने के अलावा सिटी के बाकी एरिया में भी फॉल्ट की समस्या बनी रही। जगतपुर, कोहाड़ापीर, सीबीगंज, नकटिया, मठ की चौकी, संजय नगर जैसे एरिया में ट्यूजडे को बिजली की आवाजाही लगी रही।

Posted By: Inextlive