50 बकाएदारों पर चला बिजली विभाग का डंडा
- बिजली विभाग ने धारा 3 व 5 के तहत भेजा नोटिस
- नोटिस जारी हुए लोगों पर है 8 लाख रुपए का बकाया BAREILLY: इल्लीगल तरीके से बिजली का इस्तेमाल करना और समय पर बिजली बिल का भुगतान ना करना दर्जनों कंज्यूमर्स को महंगा पड़ गया। बिजली विभाग ने ऐसे लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया है। विभाग ने कुछ के खिलाफ तहसील के माध्यम से रिकवरी नोटिस भी भिजवाया है। ऑफिसर्स द्वारा बरती जा रही सख्ती से कंज्यूमर्स भी डरे हुए हैं। बाकरगंज, जगतपुर, बानखाना, मढ़ीनाथ सहित सिटी के विभिन्न एरिया में ऐसे कई कंज्यूमर्स हैं,जो इल्लीगल तरीके से बिजली यूज करते हैं। भ्0 को भेजा गया नोटिसबिजली विभाग के फर्स्ट डिविजन ने भ्0 कंज्यूमर्स के खिलाफ नोटिस भेजा है, जबकि तहसील के माध्यम से ब्7 लोगों को रिकवरी नोटिस भेजा गया है। ऑफिसर्स ने बताया कि धारा फ् के तहत जिन भ्0 लोगों को नोटिस जारी किए गए है, उन्हें क्भ् दिन का टाइम दिया गया है। अगर वे क्भ् दिन के अंदर वे स्पष्ट जवाब नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ धारा भ् के तहत दोबारा नोटिस भेजा जाएगा। जिन भ्0 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी हुए है उन पर 8 लाख रुपए का बकाया है।