-4,363 बकाएदारों के खिलाफ जारी हो चुकी है आरसी
डोमेस्टिक कंज्यूमर बने बिजली विभाग के 'विलेन'
-4,363 बकाएदारों के खिलाफ जारी हो चुकी है आरसी - शहर के 40 हजार लोगों पर बकाया है 50 करोड़ का बिल - ऐसे में एवरेज प्रत्येक उपभोक्ताओं पर 12,500 का बकाया डोमेस्टिक कंज्यूमर बने बिजली विभाग के 'विलेन' -ब्,फ्म्फ् बकाएदारों के खिलाफ जारी हो चुकी है आरसी - शहर के ब्0 हजार लोगों पर बकाया है भ्0 करोड़ का बिल - ऐसे में एवरेज प्रत्येक उपभोक्ताओं पर क्ख्,भ्00 का बकाया BAREILLY:BAREILLY: सिटी में बिजली विभाग के लिए ब्0 हजार डोमेस्टिक कंज्यूमर विलेन बन गये हैं, जिनसे विभाग बकाया बिजली का बिल वसूल नहीं पा रहा है। हालांकि, बिजली विभाग के उच्चाधिकारी विलेन बने कंज्यूमरों से बकाया वसूली के लिए रणनीति बना रहा है, जिसमें कैम्प लगाये जाने के साथ ही कनेक्शन काटने तक की कार्रवाई शामिल है। बिजली विभाग के एक्सईएन नंदलाल ने बकाया बिल की वसूली के लिए सम्बन्धित कंज्यूमर को नोटिस भेज दिया गया। इसके अलावा उनके कर्मचारी व अधिकारी बकायेदारों के घर जाकर उन्हें बिल जमा करने के लिए कनविंस करेंगे। कंज्यूमर को बताया जाएगा कि वह कैम्प में बिल को जमा कर सकते हैं। बकाया रकम को किश्तों में जमा करने की भी छूट दी गयी है। नवम्बर और दिसम्बर में वसूली के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कैंप का आयोजन किया जाएगा। फिर भी, यदि कोई कंज्यूमर बिल जमा करने में आनाकानी करता है तो दो माह में कनेक्शन काट दिया जाएगा। कार्रवाई के लिए विभाग पुलिस की भी मदद लेगा।
प्रत्येक पर क्ख्,000 से अधिक का बिल सिटी के ब्0 हजार उपभोक्ताओं पर विभाग के भ्0 करोड़ करोड़ रुपए बिजली का बिल बकाया है। इस हिसाब से औसतन प्रत्येक उपभोक्ता पर विभाग के क्ख्,भ्00 रुपए का बिजली बिल बाकी है। अधिकारियों ने बताया कि बकाएदारों से शुरुआत में नॉर्मल तरीके से पैसे जमा करने को कहा जाता है। बिजली बिल जमा नहीं करने पर उनके खिलाफ नोटिस जाती होती है। बाद में बिल नहीं देने पर तहसीलदार के जरिए धारा भ् के तहत रिकवरी की नोटिस भेजी जाती है। 9 हजार से अधिक के खिलाफ आरसीइस साल बरेली मंडल के 9 हजार ब्म्0 बिजली बिल बकाएदारों के खिलाफ आरसी जारी किया जा चुका है। जिन लोगों के खिलाफ आरसी जारी हुई है उन पर फ्7 करोड़ 9 लाख रुपये की धनराशि वसूली हेतु लम्बित है। बरेली मंडल के बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत की अपेक्षा सबसे अधिक बरेली के ब्,फ्म्फ् उपभोक्ताओं के खिलाफ आरसी जारी हुई है।
कमिश्नर से मदद करने को कहा यूपी पॉवर कारपोरेशन ने बकाया बिल की वसूली के लिए कमिश्नर विपिन कुमार द्विवेदी से रिक्वेस्ट किया है। लिहाजा, कमिश्नर ने सभी डीएम और एसएसपी से यूपी पॉवर कॉरपोरेशन के इस अभियान में सहयोग देने के लिए लेटर लिखा है। सुरक्षा की दृष्टि ने बिजली विभाग को पुलिस फोर्स देने के लिए भी कमिश्नर ने कहा है। कसी गई नकेल ट्यूजडे को शहर में एरिया वाइज कॉम्बिंग करके कई बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। राजेंद्र नगर, आनंद बिहार सहित कई एरिया में अभियान ट्यूजडे को चला। आनंद बिहार में अनीसुददीन, नागरा बेगम, फहीम खान, विशाल अहम के खिलाफ कार्रवाई हुई। एसडीओ समुद्दीन ने बताया कि बकाएदारों के कनेक्शन काटने के साथ ही ख् लाख से अधिक शमन शुल्क वसूला गया। कौन हैं बिजली विभाग के ये विलेन, आइए हम आपको उनसे मिलवाते हैं। बॉक्स डिस्ट्रिक्ट - आरसी जारी - बकाया बरेली - ब्फ्म्फ् - क्फ् करोड़ म्7 लाखबदायूं - म्क्फ् - भ् करोड़ फ् लाख
शाहजहांपुर- फ्म्ख्क् - क्म् करोड़ 9फ् लाख
पीलीभीत - 8म्फ् - एक करोड़ ब्म् लाख बकाएदार - ऐड्रेस - बकाया राम निवास - हाजीपुर - म्7,ब्भ्7 महिंदर कौर - जनकपुरी - म्7,क्ब्फ् एस कुमार - इंद्रा नगर - म्म्,8ख्0 रविंद्र अग्रवाल - डीडीपुरम -म्म्,ख्फ्म् वरिज अग्रवाल - इंद्रप्रस्थ - म्0,क्ब्म् वीएन शर्मा - एचसीएल -भ्8,9ब्भ् सुरेंद्र कौर - मॉडल टाउन - भ्म्,89भ् अशुत्या कुमार - आलमगिरी गंज - भ्ब्,भ्ब्9 दामोदर दास - नरकुलागंज - भ्0,फ्भ्क् अनुपम दीक्षित - माधोबाड़ी - भ्0,फ्0म् नोट- शहर में ऐसे करीब ब्0,000 उपभोक्ताओं पर विभाग का बिल बकाया है। कर्मचारियों को बकाएदारों की लिस्ट सौंप दी गई है। बड़े बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ऐसे लोगों के बिजली कनेक्शन काटने के साथ ही तहसील के माध्यम से भी नोटिस भेजी जा रही है। नंदलाल, एक्सईएन, बिजली विभाग