- शहदाना, जगतपुर सहित कई एरिया में आयोजित हुआ कैंप

- टीम ने संडे को करीब 1 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला

BAREILLY : बिजली विभाग ने सघन चेकिंग अभियान के साथ की स्पेशल कैंप भी स्टार्ट कर दिए हैं। विभाग के फ‌र्स्ट, सेकेंड और थर्ड तीनों डिविजन में 8 जुलाई तक कैंप आयोजित होगा। कैंप नए बिजली कनेक्शन लेने वालों के लिए लगाया जा रहा है। इसमें बकाया जमा करने के साथ ही मीटर लगवाने और लोड बढ़वाने तक की सुविधा कंज्यूमर्स को दिए जा रहे हैं, ताकि कंज्यूमर्स को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

आयोजित हुए कैंप

संडे को सर्किट हाउस स्थिति बिजली ऑफिस, शहदाना, जगतपुर सहित कई एरिया में कैंप आयोजित किया गया। कैंप में क्00 से अधिक लोगों ने नए कनेक्शन लेने के साथ ही बिजली का लोड भी बढ़वाया। प्रोसेसिंग फीस, सिस्टम लोडिंग चार्जेज, सिक्योरिटी मनी, लेवर एंड ओवर हैड चार्जेज और मीटर कॉस्ट सहित ख् किलोवॉट के ख्,807 रुपए चार्ज के तौर पर लिए जा रहे हैं, जबकि भ् किलोवॉट के क्क्,क्7भ् रुपए चार्ज हैं।

कई डिफॉल्टर मिले

संडे को भी बिजली विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने एक दर्जन से अधिक डिफॉल्टर को पकड़ा। इतना ही नहीं जिनके घरों में काउंटर मीटर लगे हुए थे टीम द्वारा उसे भी चेंज किया गया। टीम ने संडे को करीब क् लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला।

फिर हुआ हंगामा

बिजली को लेकर हंगामे का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कोहाड़ापीर और शहदाना क्षेत्र में बवाल होने के बाद संडे को सैलानी में भी लोगों ने बवाल मचाया। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। मौके पर पहुंचे पुलिस और ऑफिसर्स ने किसी तरह से समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया।

Posted By: Inextlive