- बिजली विभाग ने 2 अरब का भेजा प्रपोजल

- क्षमता बढ़ने के साथ बनेंगे नए सबस्टेशन

BAREILLY: बिजली कटौती से परेशान होने की जरूरत नहीं है। अंधेरे से जूझ रहे शहर वासियों को रोशनी देने लिए बिजली विभाग तैयारियों में जुट गया है। इंफ्रास्ट्रक्चर को सही करने के लिए विभाग द्वारा रिपोर्ट तैयार कर करोड़ों रुपए का प्रपोजल पॅॅावर कॉरपोरेशन को भेज दिया गया है। ऑफिसर्स का कहना है कि विभाग द्वारा फ‌र्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिविजन में खराब हो चुके इलेक्ट्रिकल इक्यूपमेंट को चेंज किया जाएगा। जिन इलेक्ट्रिकल इक्यूपमेंट की क्षमता कम है उनकी क्षमता भी बढ़ाई जाएगी।

दो अरब का प्रपोजल

ऑफिसर्स के अनुसार विभाग द्वारा टोटल ख् अरब का प्रपोजल पॉवर कॉरपोरेशन को भेजा गया है। सेकेंड डिविजन में ब्00 और ख्भ्0 केवी के ख्8 नए ट्रांसफार्मर, ब्0 किलोमीटर के केबल बिछाए जाएंगे। इसके साथ ही सबस्टेशन की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी। जिन सबस्टेशन की क्षमता भ् और 8 एमवीए है उनकी क्षमता क्0 एमवीए की जाएगी। सेकेंड डिविजन में क्भ्0 नए पोल भी लगाए जाएंगे। फ‌र्स्ट और थर्ड डिविजन में भी जर्जर पोल व वायर चेंज करने का काम होगा। प्रपोजल में क्ब् नए सबस्टेशन बनाए जाने का भी जिक्र है।

शहरवासियों को मिलेगी राहत

खराब इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से शहर में बिजली सप्लाई का खस्ता हाल है। बिजली कटौती बहुत ज्यादे हो रही है। ख्0 घंटे बिजली सप्लाई देने का दावा करने वाला विभाग जर्जर इलेक्ट्रिकल इक्यूपमेंट के आगे बेबस है, लेकिन आने वाले दिन में सारी व्यवस्थाएं ठीक होने से शहर वासियों को परेशानियों से राहत मिलेगी।

Posted By: Inextlive