- बिजली विभाग के कैंप में पहुंचे लोगों को नहीं मिले कर्मचारी

- लोगों का आरोप फ्री फॉर्म के भी लिए जा रहे रुपए

BAREILLY: बिजली विभाग सिटी की बदहाल बिजली का ठीकरा हमेशा बरेलियंस पर फोड़ता रहता है। उनके मुताबिक लोग बिना कनेक्शन और लोड बढ़वाए बिजली का यूज करते हैं, जिससे इंफ्रास्ट्रक्चर पर असर पड़ता है। पर जब लोग नए कनेक्शन और लोड बढ़वाने के लिए बिजली विभाग के कैंप में पहुंचे तो वहां कर्मचारी व्यवस्था सुधारने की कोशिश के बजाय अपनी जेब की सेहत बनाने में ज्यादा इंट्रेस्टेड नजर आए। जी हां लोगों के मुताबिक कैंप में भी बिजली कर्मचारी जमकर पैसे ऐंठने में लगे हैं। जो मुंहमांगे रुपए हाथ पर रखता है, उसको हैंड टू हैंड सर्विस मिलती है। बाकियों को बस दौड़ाया जाता है। पिछले कई दिनों से कैंप में ये धांधली देख रहे लोगों का गुस्सा आखिरी दिन फूट ही पड़ा, जब उन्हें सारे कैंप बंद मिले। गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर ऑफिसर्स का घेराव कर लिया।

'यहां तो कोई है ही नहीं'

कैंप का लास्ट डे होने के चलते कई रेजिडेंट्स रामपुर गार्डन, श्यामगंज, सुभाषनगर सहित विभिन्न कैंप में नए कनेक्शन लेने और लोड बढ़वाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन कैंप पर कर्मचारी नदारद मिले। ये देखकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। यही नहीं विभाग ने कई लोगों से फ्राइडे को ही नए कनेक्शन की फीस जमा करवा ली थी। रसीद देने के लिए उन्हें सैटरडे को बुलाया गया था।

विभाग की खोली पोल

इसके साथ ही गुस्साए लोगों ने बिजली विभाग पर जबरदस्ती पैसे ऐंठने के आरोप भी लगाए। उनका कहना था कि फ्री में मिलने वाले फॉर्म के लिए कर्मचारी ख्0 रुपए वसूल रहे हैं। इतना ही नहीं फॉर्म भरने के लिए फ्0 रुपए एक्स्ट्रा चार्ज किए जा रहे हैं। इस बात की शिकायत की तो ऑफिसर्स ने उन्हें अनसुना कर भगा दिया। सीबीगंज जौहरपुर से रामपुर गार्डन ऑफिस पहुंचे कृष्ण पाल, प्रताप सिंह, रोशन लाल सहित अन्य लोगों ने हाथ में नए कनेक्शन के फॉर्म लेकर ऑफिस के सामने ही विरोध शुरू कर दिया। कृष्ण पाल ने बताया कि कर्मचारी पिछले दो दिन से ऑफिस के चक्कर लगवा रहे है, लेकिन नए कनेक्शन का प्रोसेस पूरा नहीं हो सका है।

फ्भ्00 में हैंड टू हैंड

फॉर्म के नाम पर पैसा वसूलने के साथ कर्मचारियों की एक और धांधली भी लोगों ने उजागर की। उन्होंने बताया कि कर्मचारी फ्भ्00 रुपए लेकर हैंड टू हैंड नए कनेक्शन का सारा प्रोसेस पूरा कर रहे हैं। पॉवर कारपोरेशन की तरफ से एक और दो किलोवॉट का फिक्स चार्ज न लेकर मनमर्जी के पैसों की डिमांड कर्मचारियों द्वारा की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि लीगल फीस देने पर भी कर्मचारी रसीद नहीं दे रहे। जबकि अधिक पैसे पर फीस रसीद तो तुरंत मिल रही है।

ऑफिसर्स के पहुंचने पर हुए शांत

रामपुर गार्डन ऑफिस में हंगामे की सूचना पाकर मौके पर एसई मधुकर वर्मा, थर्ड डिविजन के एक्सईएन नंदलाल और सेकेंड डिविजन के एक्सईएन मनोज पाठक पहुंच गए। पहले तो अधिकारी लोगों से संजयनगर ऑफिस जाने की बात कह रहे थे, लेकिन उनका गुस्सा बढ़ता देख एसई मधुकर वर्मा ने रेजिडेंट्स को बताया कि नए कनेक्शन लेने के लिए पूरे जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं।

घर का सारा काम छोड़ कर यहां कैंप में आए हैं, लेकिन कैंप में कोई कर्मचारी ही नहीं है। जबकि सैटरडे तक कैंप खुले रहने की बात ऑफिसर्स ने कही थी।

ममता, गोसाई गौटिया

कर्मचारियों द्वारा एक्स्ट्रा पैसे की मांग की जाती है। विभाग वाले एक किलोवॉट का कनेक्शन देने से मना कर रहे हैं।

आशीष शर्मा, संजय नगर

न्यूज पेपर में भी क्ख् जुलाई तक कैंप आयोजित करने की बात पब्लिश हुई थी, लेकिन यहां कैंप के नाम पर कुछ भी नहीं है।

शारदा, सतीपुर

कर्मचारियों ने फ्राइडे को ही पैसे ले लिए, लेकिन रसीद अभी तक नहीं दिए। आज बुलाया पर आज यहां कोई कर्मचारी ही नहीं है।

बेबी, पुराना शहर

Posted By: Inextlive