कार्रवाई होते ही 'ट्रैक' पर आए व्यापारी
- बहुरानी साड़ी इम्पोरियम व बजरंग ढाबे का कटा कनेक्शन
- नोटिस चस्पा हुई तो व्यापारियों ने खोली दुकानें,महंगा पड़ा रौब दिखाना BAREILLY: बिजली विभाग द्वारा कार्रवाई के बाद व्यापारी आखिरकार ट्रैक पर आ ही गए। फ्राइडे को बंद दुकानों पर नोटिस चस्पा होने के बाद सैटरडे को सभी दुकानें खुली मिली। यहीं नहीं व्यापारियों ने बिजली बिल जमा करने के साथ ही नए कनेक्शन भी लिए। जिन व्यापारियों का रौब सैटरडे को भी जारी रहा उनकों ऐसा करना भारी पड़ गया। चेकिंग अभियान के दौरान टीम ने क्फ् लाख रुपए की राजस्व की वसूली की। महंगा पड़ा रौब में रहनाबिजली विभाग ने पीलीभीत बाईपास स्थिति बजरंग ढाबा और आर्य समाज गली में बहुरानी साड़ी इम्पोरियम का कनेक्शन काट दिए। बहुरानी साड़ी इम्पोरियम पर साढ़े तीन लाख रुपए बिजली बिल बकाया था। बार-बार कहने पर भी शॉप ओनर ने बिल जमा करना उचित नहीं समझा। यहीं नहीं दो दिन मार्केट बंद कराने में भी इसी शॉप ओनर का सबसे अहम रोल था। वहीं बजरंग ढाबा के दो बिजली कनेक्शन थे। जिसके द्वारा महीने से बिजली बिल जमा नहीं किए जो रहे थे।
भ्भ् ने िलए कनेक्शनचोरी छिपे बिजली का इस्तेमाल करने वाले भ्भ् व्यापारियों ने सैटरडे को नया कनेक्शन लिया। जबकि सरचार्ज पर चल रहे भ्0 परसेंट छुट का ब्0 कंज्यूमर ने फायदा उठाते हुए बिजली बिल जमा किया। वहीं खराब और पुराना बिजली मीटर होने पर म्ख् मीटर रिप्लेस किए गए। बिजली विभाग के एसई एनके श्रीवास्तव ने बताया कि बड़ा बाजार के व्यापारियों को तीन दिन का समय दिया गया है। यदि तीन के अंदर बिजली बिल जमा नहीं करते हैं या फिर जिनके मीटर खराब पड़े है वे रिप्लेस नहीं करवाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।