पुराने शहर में पूरे दिन बिजली गुल
- बिजली कटौती से शहरवासी रहे परेशान
- पुराने शहर में पूरे दिन नहीं रही बिजली BAREILLY: बिजली कटौती ने बरेलियंस का जीना मुहाल कर दिया है। संडे को भी सिटी में बिजली की आंख मिचौली जारी रही। इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स में खराबी आने के चलते कई एरिया की बत्ती गुल रही। गणेशपुरम में ट्रांसफार्मर में अचानक खराबी आ गई। वहीं दूसरी ओर पुराने शहर में भी पूरे दिन बिजली कटौती होती रही। कटरा चांद खां, शहदाना, आलमगिरी गंज, मढ़ीनाथ, डीडीपुरम, राजेंद्र नगर सहित अन्य एरिया में बमुश्किल पूरे दो तीन घंटे ही बिजली की सप्लाई हुई। ख्0 परसेंट लोड बढ़ाइस संबंध में बिजली विभाग के ऑफिसर्स का कहना है कि, गर्मी में एसी, कूलर चलने ख्0 परसेंट लोड बढ़ गया है। लोगों द्वारा बिजली का मिसयूज भी धड़ल्ले से हो रहा है जिसके चलते ट्रांसफार्मर और फीडर में खराबी आ रही है। फिलहाल पुराने शहर में काम चल रहा है। जिसकी वजह से कटौती की जा रही है। बिजली की अधाधुंध हो रही कटौती से लोगों को पानी तक की समस्या झेलनी पड़ रही है। जिन लोगों ने घरों में इंवर्टर लगा रखें हैं। वह भी समय से पहले ही जवाब दे जा रहे है।