बरेली में मौसम बदलने पर बिजली की खपत घटी फिर भी कटौती जारी
बरेली (ब्यूरो)। सर्दी का सीजन शुरू होते ही बिजली की खपत कम हो गई है, पर बिजली कटौती अभी भी बरकरार है। शहर के अधिकांश एरिया में अभी भी चार से पांच घंटा की बिजली कटौती हो रही है। एक्सपर्ट की माने तो इसके पीछे मेन कारण है बिजली की लाइन जर्जर होना। इसी कारण लाइन में बार-बार फॉल्ट आते हैं और फिर बिजली कर्मी उसे दुरुस्त करने में लगे रहते हैं। इसका खामियाजा कहीं न कहीं कंज्यूमर्स को ही उठाना पड़ता है।
इन एरिया में कटौती अधिक
बिजली कटौती की बात की जाए तो पुराना शहर, संजय नगर, दुर्गा नगर, हजियापुर, चक महमूद, किला, संजय नगर, मढीनाथ, बदायूं रोड की कॉलोनी, बालजती एरिया आदि में अभी भी चार-चार घंटा तक कटौती होती है। इसके साथ अन्य एरिया में भी कटौती रहती है, जबकि 24 घंटा बिजली सप्लाई आपूर्ति करने का दावा किया जाता है।
पोल्स पर है वायर्स का मकडज़ाल
शहर के कुतुबखाना एरिया, संजय नगर एरिया आदि जगहों पर बिजली के खंभों में तारों का मकडज़ाल है। यहां एक पोल पर इतने कनेक्शन जोड़ दिए गए हैं कि अगर बिजली सप्लाई खराब हो जाए तो फॉल्ट ढूंढने में ही पूरा दिन लग जाएगा। पोल पर वायर इतने झूलते दिखेंगे कि वहां पर कुछ समझ पाना किसी भी लाइन मैन के लिए मुश्किल हो जाता है। ऊपर से डिश केबिल वालों ने भी अपने वायर उसी पोल पर बांध दिए हैं। झूलते वायर ठीक नहीं होने से इनमें आए दिन फॉल्ट होते रहते हैं इसी कारण कटौती अधिक होती है। झूलते वायर चेंज कराने की मांग भी कई बार हुई लेकिन अभी तक वायर चेंज नहीं हुए।
झूलते वायर और रोड किनारे लगे पोल से निजात दिलाने के लिए शहर के कई एरिया में बिजली केबल को अंडर ग्राउंड कर दिया गया है। इसमें कई एरिया अभी भी ऐसी हैं जहां पर पोल के सहारे बिजली सप्लाई चल रही है। बिजली केबल अंडर ग्राउंड होने के बाद झूलते वायर और रोड किनारे लगे पोल से तो निजात मिल गई लेकिन कटौती इन एरिया में भी कम नहीं हुई है।
पेड़ों की हो रही छंटाई
बिजली विभाग की लाइनों के नीचे आने वाले पेड़ों की छंटाई सर्दी आने से पहले ही शुरू कर दी है। इस कारण भी शट डाउन लेकर बिजली लाइन के नीचे आने वाले पेड़ों की छंटाई चल रही है। बिजली सप्लाई इस कारण भी कभी-कभी बाधित हो रही है। इससे भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इस तरह की कंडीशन कभी-कभी ही आती है।
बिजली की खपत अभी कुछ कम हुई है। लेकिन दिसम्बर माह में खपत तो फिर से बढ़ जाएगी। जिन एरिया में बिजली की कटौती हो रही है उन एरिया में फॉल्ट होने पर ही कटौती होती है। वैसे सभी एरिया में सप्लाई दुरुस्त की जा रही है।
राजीव शर्मा, चीफ इंजीनियर, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड