आधी आबादी का 'पॉवर'फुल अटैक
- बिजली कटौती को लेकर महिलाओं में उबाल
- एसई मधुकर वर्मा का किया घेराव BAREILLY: अधाधुंध बिजली कटौती से परेशान बरेलियंस का गुस्सा अब सातवें आसमान पर पहुंच गया है। आए दिन ऑफिसर्स का घेराव व रोड जाम किए जा रहे हैं। इसके बाद भी ऑफिसर्स के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। इसी के चलते बिजली विभाग ट्यूजडे को सिटी की आधी आबादी के गुस्से का निशाना बना। महिलाओं ने एसई ऑफिस पहुंचकर जमकर हंगामा किया और बिजली सप्लाई दुरुस्त करने की बात कही। साथ ही जल्द से जल्द व्यवस्थाओं में सुधार नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की भी चेतावनी दी। ऑफिसर्स के आश्वासन के बाद ही हंगामा कर रही लेडीज शांत हुई। एसई का किया घेरावमहिला जागृति मंच की प्रेसीडेंट डॉ। मनु नीरज के नेतृत्व में करीब क्0-क्ख् महिलाओं ने दोपहर क्ख् बजे एसई ऑफिस का घेराव कर लिया। महिलाओं के बीच बिजली कटौती को लेकर काफी नाराजगी देखने को मिली। उनके तीखे तेवर देख एसई मधुकर वर्मा भी सहम गए। डॉ। मनु का कहना था कि बिजली कटौती की कोई टाइमिंग ही नहीं है। इसके चलते घर के सारे काम अफेक्टेड हो रहे हैं। इसके अलावा बच्चों की पढ़ाई भी डिस्टर्ब हो रही है। बिल देने के बाद भी बरेलियंस को प्रॉपर सप्लाई नहीं मिल पा रही है। वहीं इनका कहना था कि गोकुल नगर नकटिया में बांस और बल्लियों के सहारे बिजली के वायर बिछाए गए हैं। विभाग की इस लापरवाही के चलते कई बार घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन ऑफिसर्स की नींद नहीं खुल रही है।