फेस्टिव सीजन शुरू हो रहा है इसको लेकर ई व्हीकल मार्केट भी तैयार हो चुका है. यहां पितृ पक्ष में भी शॉपिंग का खासा क्रेज दिखाई दे रहा है. यहां तक कि दीपावली पर मिलने वाला डिस्काउंट शोरूम पर अभी से शुरू हो गया है. ई-व्हीकल में इस समय कई तरह के खास फीचर भी अवेलेबल हैं जिन्हें कस्टमर्स खूब पंसद कर रहे हैं.

बरेली (ब्यूरो)। फेस्टिव सीजन शुरू हो रहा है इसको लेकर ई व्हीकल मार्केट भी तैयार हो चुका है। यहां पितृ पक्ष में भी शॉपिंग का खासा क्रेज दिखाई दे रहा है। यहां तक कि दीपावली पर मिलने वाला डिस्काउंट शोरूम पर अभी से शुरू हो गया है। ई-व्हीकल में इस समय कई तरह के खास फीचर भी अवेलेबल हैं, जिन्हें कस्टमर्स खूब पंसद कर रहे हैं।

दिख रहा असर
फीचर बढऩे के साथ ई व्हीकल के रेट में भी इजाफा हुआ है। शोरूम ओनर्स की माने तो ई-व्हीकल के रेट में इजाफा जरूर हुआ है, पर इसकी बिक्री भी बढ़ी है। अब तो इनके फीचर में भी जबदरस्त इजाफा हुआ है। ई-व्हीकल की बिक्री पर सीजन का असर नहीं हुआ है। वहीं पेट्रेाल वाहनों में लोगों को रुझान अभी भी बना हुआ है।

कार्बन उत्सर्जन होता है कम
फेम इंडिया टू में 52 कंपनियों के 190 से अधिक मॉडल्स को अधिकृत किया गया। सब्सिडी कम होने से नामी ब्रांड के मॉडल्स की कीमतें 20 हजार रुपए से 22 हजार तक बढ गई है। इन व्हीकल्स से कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी और पेट्रोल की भी बचत होती है।

फाइनेंस की भी सुविधा
पेट्रोल वाहनों की तरह ही ई-वाहनों पर डाउन पेमेंट जमा कर फाइनेंस की सुविधा शोरूम पर ही उपलब्ध है। इससे कस्टमर्स को मौके पर ही बैठकर फाइनेंस करा सकता है। इसके लिए उसे वाहन खरीदते समय सिर्फ डाउन पेमेंट जमा करने की जरूरत होती है। इसके लिए उसे कहीं भागदौड़ करने की जरूरत नहीं होती है।

कई लुभावने ऑफर
ई-व्हीकल कंपनियों के साथ सरकार की तरफ से भी दो वर्ष पहले सब्सिडी अधिक दी जा रही थी। हालांकि कटौती बाद में कम कर दी गई। लेकिन अब फिर से एक बार ई-व्हीकल मार्केट में बूम दिखाई दे रहा है। मार्केट की बात करें तो खास कर अब नए फीचर के साथ अधिक दूृरी तक चलने वाले टू व्हीलर की लोग खूब डिमांड कर रहे हैं। कस्टमर्स भी अब ई-व्हीकल खरीदना ज्यादा पंसद कर रहे हैं। त्योहारी सीजन में सरकार ई-वाहनों का प्रमोशन कराना चाहती है, तो इसका असर भी मार्केट में अब दिखने लगा है। रजिस्ट्रेशन सहित अन्य ऑफर देकर कस्टमर्स को लुभा रही हैं।

बिना रजिस्ट्रेशन की स्कूटी
ई-टू व्हीलर में कस्टमर अगर बिना रजिस्ट्रेशन वाले वाहन का खरीदना चाहता है तो यह भी सुविधा है। इसमें कस्टमर्स के लिए हल्की स्पीड का मॉडल आ रहा है जिसे खरीदने के बाद रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं होती है। इसके लिए कस्टमर्स को आरटीओ का खर्च भी नहीं देना होगा यानि रजिस्ट्रेशन चार्ज भी फ्री हो जाएगा।

दीपावली के लिए होने लगी बुकिंग
ई-वाहनों के रेट में वृद्धि तो हुई है, पर इसके साथ वाहनों में भी काफी अपग्रेडेशन हुआ है। फेस्टिव के लिए अभी से लोग वाहनों की शॉपिंग कर रहे हैं। दीपावली के लिए भी अभी से बुकिंग हो रही है और लोग खरीद भी रहे हैं।
अंकुर अग्रवाल, शोरूम ओनर

ई वाहनों के फीचर में भी काफी बदलाव हुआ है, ये नए फीचर कस्टमर्स को काफी पंसद आ रहे हैं। इसके लिए अभी से फेस्टिव की खरीदारी हो रही है। पितृ पक्ष में भी लोग अभी से वाहन खरीद रहे हैं ऑफर भी दिए जा रहे हैं।
अंशु शर्मा, शोरूम ओनर

Posted By: Inextlive