- पचौनी गांव के पास गिरा बिजली का टॉवर

- रामपुर गार्डन सब स्टेशन से जोड़ा गया कनेक्शन

BAREILLY: बिजली कटौती को लेकर समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक कोई ना कोई प्रॉब्लम निकलती ही जाती है। वेडनसडे को बिजली का टॉवर गिरने से सिटी के कई एरिया की बत्ती गुल हो गई। हालांकि रामपुर गार्डन सब स्टेशन से कनेक्शन जोड़कर प्रभावित एरिया की बत्ती सामान्य की गई। मगर एक ही सब स्टेशन से बिजली अधिक कंज्यूम होने से ओवरलोड इतना अधिक बढ़ गया कि पूरे दिन ट्रिपिंग की समस्या बनी रही।

गिरा बिजली का टॉवर

बड़ा बाईपास के पास पचौनी गांव में तेज हवा के चलते बिजली का टॉवर गिर गया। दोहना म्म् केवी से निकल कर आ रही फ्फ् केवी लाइन का टॉवर गिरने से किला, पुराना शहर, चौपुला, कमल टॉकीज एरिया की बत्ती गुल हो गई। समस्या बढ़ती देख आनन-फानन में बिजली विभाग के ऑफिसर्स और कर्मचारियों ने रामपुर गार्डन सब स्टेशन से कनेक्शन जोड़कर बिजली सप्लाई सुचारु की। इस बीच विभाग के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

कम से कम एक वीक

ऑफिसर्स के मुताबिक गिरे हुए टॉवर को सही करने में करीब एक वीक का टाइम लगेगा। यानि की यह बात साफ है कि एक वीक तक शहरवासियों को बिजली के लिए तरसना पड़ेगा।

Posted By: Inextlive