Bareilly: बरेली कॉलेज में स्टूडेंट्स यूनियन का इलेक्शन सितम्बर लास्ट वीक में होने की पूरी संभावना जताई जा रही है. इसके लिए पुलिस प्रशासन और यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन से वार्ता भी चल रही है. प्रयास यही है कि यूनिवर्सिटी समेत कॉलेजेज में भी एक ही साथ इलेक्शन कराए जाएं.


चुनाव अधिकारी के नाम घोषितप्रिंसिपल डॉ। आरपी सिंह ने बताया कि स्टूडेंट्स इलेक्शन को लेकर कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन की तैयारियों जोरों पर हैं। चुनाव अधिकारियों के संभावित नाम सलेक्ट कर लिए गए हैं। एमसी रस्तोगी, बीबी लाल, एके गुप्ता और जोगा सिंह में से किसी एक को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सप्ताह के भीतर ही चनाव कमेटी का गठन कर दिया जाएगा।ताकि अराजकता न फैलेडॉ। आरपी सिंह ने बताया कि कैंपस में किसी भी प्रकार की अराजकता न फैले और बाहरी स्टूडेंट्स न आ पाएं उसके लिए एडमिनिस्ट्रेशन अपनी ही योजना तैयार कर रहा है। यूनिवर्सिटी समेत कॉलेजेज में एक साथ इलेक्शन कंडक्ट कराने और रिजल्ट डिक्लेयर करने की योजना है। जिससे स्टूडेंट्स की भीड़ छंट जाए।

Posted By: Inextlive