Bareilly: थर्सडे को इलेक्शन ट्रेनिंग का अंतिम दिन शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. ट्रेनिंग में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. मौके पर डीएम सुभाष चंद्र शर्मा ने भी बरेली कॉलेज पहुंचकर ट्रेनिंग का जायजा लिया.


solve की problemट्रेनिंग में मास्टर ट्रेनर्स ने पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम के बारे में जरूरी जानकारी दी। इस दौरान पीठासीन अधिकारियों को हो रही प्रॉब्लम को भी मास्टर ट्रेनर्स ने सॉल्व किया।EVM पहुंचीं नवीन मंडीट्रेनिंग खत्म होते ही ईवीएम मशीन को भारी सुरक्षा के साथ नवीन मंडी स्थल ले जाया गया। यहीं से इलेक्शन के एक दिन पहले पोलिंग पार्टीज को रवाना किया जाएगा। ID card भी बनेट्रेनिंग के लास्ट डे प्रपत्रों को भरकर जमा करने वालों की भीड़ भी काउंटर पर लगी रही। एक ओर प्रपत्र जमा हो रहे थे तो दूसरी ओर पीठासीन अधिकारियों के आईडी कार्ड बन रहे थे। अगली training 21 फरवरी सेएडीएम एडमिनिस्ट्रेशन राधेश्याम मिश्रा ने बताया कि ट्रेनिंग का अगला चरण 21 फरवरी से स्टार्ट होगा जो 27 फरवरी तक चलेगा।
ट्रेनिंग में उन लोगों को भी शामिल किया जाएगा, जिनको ट्रेनिंग में किसी तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ा हो।

Posted By: Inextlive