RU में election की तैयारियां शुरू
गाइडलाइंस फॉलो करने के निर्देशआरयू की इलेक्शन कमेटी में डीएसडब्लू प्रो। नीलिमा गुप्ता चुनाव प्रभारी बनाई गई हैं। वहीं चीफ प्रॉक्टर प्रो। वीपी सिंह, प्रो। एनएन पांडेय और प्रो। एके सरकार कमेटी में बतौर मेंबर्स शामिल हैं। कमेटी ने लिंगदोह कमेटी के सभी सिफारिशों पर एकसुर में सहमति जताते हुए हस्ताक्षर कर उसे कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए हैं। कैंडीडेट्स की योग्यता, एज लिमिट, चुनावी खर्चे, कोड ऑफ कंडक्ट और इलेक्शन के दिन के लिए लिंगदोह की सभी गाइडलाइंस को फॉलो करने के निर्देश दिए हैं।Campus में कम से कम एक साल पूरी की हो पढ़ाई
एक महत्वपूर्ण गाइडलाइंस के अनुसार, इलेक्शन के लिए वही कैंडीडेट्स एलिजिबल हो पाएगा, जिसने कैंपस में कम से कम एक वर्ष की पढ़ाई पूरी कर ली हो। लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों में कैंडीडेट्स की योग्यता का यह एक महत्वपूर्ण नियम है। इसमें कमेटी ने कोई भी ढिलाई नहीं बरती है। फ्रेश कैंडीडेट्स को इलेक्शन लडऩे से साफ मना है। पूर्व के इलेक्शंस में अक्सर यह देखा गया है कि छात्रनेता इलेक्शन में खड़े होने के लिए मौका पाकर किसी भी कोर्स में एडमिशन ले लेते थे। उनका यह फंडा अब नहीं चल पाएगा।75 परसेंट attendance जरूरी
कैंडीडेट्स की योग्यता के एक और महत्वपूर्ण नियम के अनुसार, उनकी 75 परसेंट अटेंडेंस कंपल्सरी कर दी गई है। जिस कैंडीडेट की अटेंडेंस शॉर्ट होगी, उसका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा। सभी कैंडीडेट्स को नामांकन के समय एक शपथपत्र प्रस्तुत करना होगा। इसमें उन्हें यह लिख कर देना होगा कि यदि वे कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करेंगे तो उन्हें इलेक्शन से डिबार कर दिया जाए।Important guidelines-इलेक्शन लडऩे के लिए कैंडीडेट की एज यूजी कोर्स में 17 से 22 वर्ष तक, पीजी कोर्स में 25 वर्ष तक और रिसर्च स्टूडेंट्स के लिए 28 वर्ष निर्धारित की गई है।-कैंडीडेट्स रेगुलर होना चाहिए और उसका कोई क्राइम रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए।-इलेक्शन में खर्च की सीमा 5,000 रुपए से ज्यादा न हो। रिजल्ट डिक्लेयर होने के दो सप्ताह के भीतर उन्हें यूनिवर्सिटी को आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत करना होगा।-कैंडीडेट्स कैंपस में केवल उन्हीं जगहों पर कैंपेनिंग कर पाएंगे, जहां यूनिवर्सिटी ने एलाउ किया होगा। प्रचार के लिए हाथ से लिखित पोस्टर का ही इस्तेमाल करने की इजाजत मिलेगी।-एक कैंडीडेट को केवल एक जुलूस ही निकालने की अनुमति मिलेगी।-मेल कैंडीडेट गल्र्स हॉस्टल में जाकर चुनाव प्रचार नहीं कर सकता।