Bareilly: वोटर्स को वोटिंग के लिए अवेयर करने के लिए ट्यूजडे को अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया गया. जहां डेफ व डंब प्लेयर्स ने पोस्टर के माध्यम से अवेयर किया तो स्टूडेंट्स ने कॉलेज कैंपस में स्टूडेंट्स से वोट देने के लिए शपथ पत्र भरवाया.

स्टेडियम में चलाया कैंपेन
बरेली डेफ स्पोट्र्स काउंसिल बरेली के प्रेसीडेंट चंगेज खान ने बताया कि 15 प्लेयर्स ने पोस्टर के माध्यम से स्टेडियम में कैंपेन चलाकर दूसरे प्लेयर्स और स्टूडेंट्स को वोटिंग के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि 15 डेफ और डंब प्लेयर्स ने खुद ही पोस्टर बनाया था। कैंपेन में लालता प्रसाद, कालू सिंह, महताब हुसैन, आसिफ अय्यूबी समेत अन्य शामिल रहे। वहीं एबीवीपी ने बीसीबी कैंपस में कैंपस में कैंपेन चलाकर स्टूडेंट्स को वोटिंग के लिए प्रेरित किया। बीसीबी प्रेसीडेंट सुमित गुर्जर ने बताया कि स्टूडेंट्स से शपथ पत्र भराया गया कि वे कंपलसरी रूप में वोट करेंगे।


वोटिंग के लिए जागरुकता

नेशनल वोटर्स डे से एक दिन पहले विभिन्न समाजिक संस्थाओं की ओर से जागरुकता अभियान चलाया गया। इसमें वेडनेसडे को ह्यूमन चेन में शामिल होने के लिए अपील की गई। जेपीएम कॉलेज बरेली की छात्र कल्याण समिति ने ट्यूजडे को एक विचार गोष्ठी रखी। इसका विषय समाज का हित शत-प्रतिशत मतदान द्वारा ही सम्भव था। वेडनेसडे को यहां स्लोगन कॉम्पिटिशन, मतदान अधिकारी नहीं कर्तव्य है पर निबंध प्रतियोगिता और रैली निकाली जाएगी। वहीं अखिल भारतीय यूथ एकता मंच मतदाताओं से जनसंपर्क करेंगे। वे वोटर्स को वोट कास्ट करने के लिए प्रेरित करेंगे। नहीं मानने वालों को तरह-तरह के एग्जांपल दिए जाएंगे।
i next की पहल
आई नेक्स्ट की ओर से वेडनेसडे को नेशनल वोटिंग डे के ऑकेजन पर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान आई नेक्स्ट की ओर से लोगों को आई वोट का बैच भी डिस्ट्रिब्यूट किया जाएगा। यह एक पहल है लोगों को अपने वोट के प्रति जागरुक करने का. 


Distribute होंगे batches
रामपुर गार्डन स्थित कम्पास कोचिंग पर 9 बजे से, फ्यूचर कॉलेज, मेन कैम्पस पर 12 बजे से, बटलर प्लाजा, मेन गेट पर 2 बजे से, डीडी पुरम नियर गेंगौर स्वीट्स 4 बजे से, विक्टर क्लासेज    नेकपुर पर 5 बजे से बैचेज डिस्ट्रिब्यूट किए जाएंगे।

Posted By: Inextlive