क्या ये रुपए चुनाव के लिए थे
जांच में लाखों रुपए मिलेप्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस ने फ्राइडे को सैटेलाइट चौराहे पर मजिस्ट्रेट शिलेंद्र पाल अग्निहोत्री की अगुवाई में चेकिंग की। तभी उन्हें पीलीभीत की ओर से एक कार (संख्या यूपी 25 एच 3326) आती दिखाई दी। उन्होंने कार को रोका, कार में ट्रांसपोर्टर सलाउद्दीन थे। जो फरीदपुर के मोहल्ला महादेव के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके पास से एक लाख पैंतालीस हजार तीन सौ रुपए बरामद किया। पुलिस ने इसकी सूचना आला अधिकारियों को दे दी है. जांच के बाद छोड़ा
आचार संहिता के उल्लंघन का दूसरा मामला रामपुर गार्डन के पास पकड़ा गया। इसमें पुलिस ने मजिस्ट्रेट शिव प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में एक बाइक सवार को रोका। मौके पर उसके पास से चालीस हजार रुपए बरामद हुए। सोर्स से मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार ने खुद को यूपीपीसीएल में सुपरवाइजर संतोष चतुर्वेदी बताया। उसने पुलिस को बताया कि वह बॉस की सैलरी बैैंक से निकालकर लौट रहा था। पुलिस ने जांच के बाद उसे छोड़ दिया।5 लाख 35 हजार रुपए जब्त
आचार संहिता उल्लंघन का तीसरा मामला भुता पुलिस ने पकड़ा। इसमें पुलिस ने बीसलपुर रोड पर व्यापारी के पास से पांच लाख चौतीस हजार रुपए जब्त किए। व्यापारी का नाम जगन्नाथ प्रसाद है और वे लोहा सरिया के व्यापारी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह सामान खरीदने शहर जा रहे हैैं। पुलिस ने उनकी कार और रुपए का सील कर दिया। पुलिस की सूचना पर आयकर विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई।7 लाख रुपए मिलेवहीं रिठौरा चौकी के पास कांडू पुल पर एसडीएम नवाबगंज श्रीनिवास शर्मा और सीओ नवाबगंज टीम ने वाहनों की चेकिंग की। इसी दौरान उन्होंने पीलीभीत की ओर से आती एक सफेद रंग की कार को रोका। कार में रियाजुद्दीन थे। जो पीलीभीत के मोहल्ला पंजाबियान के रहने वाले हैं। रियाजुद्दीन बिस्कुट की फैक्ट्री के मालिक हैैं। चेकिंग के दौरान पुलिस को उनके पास से सात लाख रुपए मिलें। रियाजुद्दीन ने पुलिस को बताया कि वह सामान का पेमेंट करने के लिए बरेली जा रहे हैैं। पुलिस आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में उन्हें थाने ले आई और मामले की सूचना आयकर विभाग को दे दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।आयकर विभाग ने दी राहत
फ्राइडे को महालक्ष्मी मोटर्स के मालिक को आयकर विभाग से राहत मिल गई। जांच के दौरान बहीखाते सही पाए जाने पर पुलिस ने उनके रुपए रिलीज कर दिए। गौरतलब है कि अमर अग्रवाल सीबीगंज स्थित महालक्ष्मी मोटर्स के मालिक हैं। वे थर्सडे को अपनी जायलो कार संख्या यूपी 25 एएच 0441 से सीबीगंज स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा पैसे जमा करने ज रहे थे। पुलिस ने सोर्स से मिली जानकारी पर गाड़ी को किला चौकी पर रोककर तलाशी ली। पुलिस को तलाशी के दौरान गाड़ी से एक बैग बरामद हुआ। इसमें 15 लाख 50 हजार रुपए थे। इसे जब्त कर गाड़ी को सीज कर दिया गया। पुलिस ने इस बात की सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी दी। इनकम टैक्स अधिकारियों ने फ्राइडे को उनके बहीखाते की जांच की इसमें सब कुछ सही पाया। इसके बाद महालक्ष्मी मोटर्स के मालिक अमर अग्रवाल के रुपए को रिलीज कर दिया।