- 84 लाख आए बैलेट पेपर कोषागार के डबल लॉकर में रखा गया

- चुनाव की डेट नहीं आने से बैलेट पेपर की सुरक्षा को लेकर बढ़ी टेंशन

BAREILLY: ग्राम पंचायत चुनाव की डेट का पता नहीं और बैलेट पेपर आ गए हैं। अब बैलेट पेपर की सुरक्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों की टेंशन बढ़ती जा रही है। अधिकारियों का यह डर वाजिब भी है। उन पर चुनाव तक बैलेट पेपर को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी जो है। यदि बैलेट पेपर के साथ कुछ अनहोनी होती है तो अधिकारियों को लेनी की देनी पड़ सकती है।

दिल्ली से आए हैं बैलेट पेपर

आगामी ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर करीब 8ब् लाख बैलेट पेपर आए हैं। बैलेट पेपर लाने के लिए पिछले दिनों डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन कमीशन की भ्0 सदस्यीय टीम दिल्ली गयी हुई थी। बैलेट पेपर को कलेक्ट्रेट कोषागार के डबल लॉकर में रखा गया है। इन सबके बावजूद अधिकारी टेंशन में हैं। कहीं किसी प्रकार का नुकसान न हो जाए। बैलेट पेपर को चूहों के भी कुतरने का डर है।

शेड्यूल का पता नहीं

चुनाव कब होने हैं, इस संबंध में इलेक्शन कमीशन की ओर से अभी कोई शेड्यूल नहीं आया है। हालांकि अधिकारी इस महीने के लास्ट तक चुनाव के शेड्यूल आने की बात कर रहे हैं। प्रेजेंट टाइम में बरेली डिस्ट्रिक्ट में क्भ् ब्लॉक हैं। इन सभी ब्लॉक को मिलाकर वोटर्स की संख्या क्8 लाख से भी उपर है। सबसे अधिक वोटर्स की संख्या नवाबगंज, मझगवां और बहेड़ी ब्लॉक में है।

बैलेट पेपर आ गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से डबल लॉकर में रखे गए हैं। चुनाव कब होने हैं, अभी कुछ फाइनल नहीं हो सका है।

अभिजीत मुखर्जी, असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट इलेक्टोरल ऑफिसर

Posted By: Inextlive