थमा चुनाव प्रचार, अब वोटिंग का इंतजार
बरेली(ब्यूरो)। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए मंगलवार शाम प्रचार का शोर थम गया। प्रत्याशियों ने अंतिम समय में एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। वे वृद्धों से बेटा बन कर मिले तो महिलाओं से को उन का भाई। वादा किया कि जरूरत पडऩे पर वह हमेशा आप के साथ खड़े रहेंगे। प्रचार के अंतिम दिवस पर राजनीतिक दलों ने भी रोड शो निकाल कर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया। जिले में 11 मई को मतदान हैैं, इस के लिए आज पोलिंग बूथों पर पार्टियां रवाना होंगी।
13 लाख से अधिक मतदाता
जिले में 11 मई को निकाय चुनाव है, यहां करीब 13.33 लाख वोटर्स अपने मताधिकारी का इस्तेमाल करेंगे। बात शहर की करें तो 80 वार्डों के आठ लाख से अधिक लोग मतदान करेंगे। नगर निगम क्षेत्र में ईवीएम से तो चार नगर पालिका परिषद व 15 नगर पंचायतों में अध्यक्ष व वार्ड सभासद का चुनाव मतपत्रों से किया जाएगा। मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे निर्धारित किया गया है।
टीम रखेगी नजर
मतदान से पहले मंगलवार शाम को चुनाव प्रचार प्रसार थम गया, कोई भी राजनीतिक दल व निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी रैली, सभा नहीं कर सकेगा। इस के साथ ही इंटरनेट मीडिया पर भी प्रचार नहीं किया जा सकेगा। पुलिस व प्रशासन की टीम राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों पर नजर रखेगी। आचार संहिता के दौरान प्रचार-प्रसार करने या अन्य गड़बड़ी की 24 घंटे निगरानी कराई जा रही है। इस के लिए जिले में 23 स्टैटिक टीम और इतने ही फ्लाइंग स्कवाइड लगाए गए हैं। तीनों शिफ्ट में 23 टीमें रहेंंगी। इस तरह 138 टीमें निगरानी कार्य के लिए लगाई गई हैैं।
जिले में 1195 पोलिंग बूथ पर मतदान होगा, यहां मतदान कराने के लिए इतनी ही टीमेंं बनाई गई हंैैं। जहां मतपत्रों से चुनाव होने हैैं, वहां पांच कार्मिकों और जहां ईवीएम से मतदान होना है वहां चार कार्मिकों की ड्यूटी रहेगी।
यह है तैयारी
मतदान के दिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था की रणनीति के अनुसार, शहर को सुपर जोनल, जोन व सेक्टर में बांटा गया है। सुपर जोनल के प्रभारी एडिशनल एसपी व मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी होंगे। जोन के प्रभारी इंस्पेक्टर व मजिस्ट्रेट को बनाया गया है जबकि दारोगाओं व मजिस्ट्रेट को सेक्टर का प्रभारी बनाया गया। सुपर जोनल, जोन व सेक्टर टीमों कें साथ एक-एक क्यूआरटी टीमें भी रहेंगी। थानों में दो-दो क्यूआरटी को रिजर्व रखा गया है। इसके साथ ही प्रत्येक तहसील पर एक-एक पीआरवी अलर्ट मोड पर रहेगी। पुलिस फोर्स के साथ चुनाव ड्यूटी में तीन कंपनी पीएसी व एक कंपनी बीएसएफ फोर्स भी तैनात रहेगी। तीन कंपनी पीएसी को रिजर्व में रखा गया है।
बाडी वॉर्न कैमरों से रहेंगे लैस
हर एक गतिविधि की निगरानी के लिए ड्यूटी में तैनात दारेागा, पीआरवी कर्मी व ट्रैफिक कर्मियों को बाडी वार्न कैमरे दिये गए हैं। डयूटी के दौरान यह सभी कर्मी बाडी वार्न कैमरों से लैस रहेंगे। थानावार इसका वितरण किया गया है। कोतवाली पुलिस को 12, प्रेमनगर को आठ, कैंट को सात, किला को तीन, सुभाषनगर को आठ, सीबीगंज को छह, बारादरी को 15, इज्जतनगर को आठ, बहेड़ी को 12, देवरनिया को दो, शीशगढ़ को सात, शेरगढ़ को तीन, मीरगंज को दो, शाही को तीन, फतेहगंज पश्चिमी को 11, आंवला को दो, सिरौली को चार, विशारतगंज को छह, फरीदपुर को सात, फतेहगंज पूर्वी को चार, नवाबगंज को सात, भोजीपुरा को दो व हाफिजगंज थाना पुलिस को छह बाडी वार्न कैमरे दिए गए हैं।
अन्य जिलों से प्राप्त पुलिस बल
जिला उप निरीक्षक कुल सशस्त्र निशस्त्र होमगाड्र्स
मुरादाबाद 120 500 500 00 -
बिजनौर 00 391 300 91 -
संभल 48 364 312 52 -
अमरोहा 21 20 00 20 -
बरेली 00 00 00 00 1700
लखीमपुर खीरी 00 00 00 00 700
योग 189 1275 1112 163 2400