वोटर अवेयरनेस प्रोग्राम से वोटिंग अपील
BAREILLY: सिटी में डिफरेंट इंस्टिट्यूट और कमेटीज की ओर से ट्यूजडे को वोटर अवेयरनेस प्रोग्राम चलाए गए। इस क्रम में श्री सिद्धिविनायक ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के रोट्रेक्ट क्लब की ओर से चलाए गए वोटर अवेयरनेस प्रोग्राम में क्लब मेंबर्स और स्टूडेंट्स ने मतदाता जागरुकता रैली ऑर्गनाइज की गई। रैली शील चौराहा, प्रभातनगर, धर्मकांटा चौराहा, प्रेमनगर, मॉडल टाउन, स्टेडियम रोड, इज्जतनगर, डीडीपुरम चौराहा होते हुए शहीद स्थल पर समाप्त हुई। दूसरी ओर नवयुवक सद्भावना समिति की ओर से मेला ग्राउंड में विशाल सेमिनार ऑर्गनाइज की गई। इस मौके पर रोहित राकेश ने कविताओं के माध्यम से लोगों से वोटिंग अपील की। दुग्ध संघ की ओर से महीने भर से चल रहे वोटर अवेयरनेस प्रोग्राम का ट्यूजडे को समापन हो गया। इस मौके पर दुग्ध संघ जिलाध्यक्ष लल्लू सिंह यादव ने कहा कि पोलिंग डे पर सभी वोटर्स घर से बाहर निकलकर वोट जरूर करें। इस मौके पर डीडीपुरम चौराहे पर यूथ वोटर्स ने वोट करने की शपथ ली। यहां भारतीय वाल्मीकि समाज की ओर से विनित भारती, सुरेंद्र चौधरी के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे।