संतोष के रोडशो में मोदी की गूंज
-चुनाव से दो दिन पहले शहर में दिखाई कमल की लहर
-दोपहर 3 बजे तक सड़कों पर दिखा भाजपाईयों का उत्साह BAREILLY: बरेली से सातवीं बार लोकसभा पहुंचने का रास्ता तलाश रहे भाजपा कैंडीडेट संतोष गंगवार मंडे को हजारों समर्थकों संग सड़क पर उतरे। क्भ् अप्रैल को चुनाव प्रचार की समयसीमा खत्म होने से पहले भाजपा कैंडीडेट ने मंडे को शहर में अपना रोड शो निकाला। 8 हजार से ज्यादा समर्थकों संग संतोष गंगवार ने पूरी ताकत झोंक विरोधियों को कड़ी टक्कर की चुनौती दे डाली। हालांकि पूरे रोड शो में भाजपा कैडीडेट से ज्यादा मोदी का नाम सबकी जुबान पर छाया रहा। भाजपा समर्थकों ने पूरे रोड शो में मोदी के ही नारे लगाए और सड़कों पर डांस कर जीत सरीखा जश्न मनाया। साथ आए कैंट विधायकशहर के वोटर्स से अपनी जीत की अपील के लिए संतोष गंगवार का रोड शो सुबह क्क्.फ्0 बजे तिलक इंटर कॉलेज से निकला। इससे पहले रोड शो का आगाज सुबह क्0.फ्0 बजे से होना था, लेकिन प्रशासन की वोटिंग अवेयरनेस रैली के कारण रोड शो को क् घंटा देर से निकाला गया। कैंट विधायक राजेश अग्रवाल साहूकारा बाजार तक संतोष गंगवार के साथ रोड शो में मौजूद रहे। इस दौरान बड़ा बाजार के व्यापारी मंडल ने संतोष गंगवार को चांदी का मुकुट भेंट किया। किला से कुतुबखाना, आलमगिरीगंज, मठ की चौकी, शहामतगंज और कालीबाड़ी होते हुए रोड शो फ्.क्भ् बजे कैंट विधायक राजेश अग्रवाल के घर जाकर थमा।