BAREILLY: डीएम ने एसएसपी को इलेक्शन ड्यूटी में अबसेंट रहने वाले क्म्7 कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। ये सभी कर्मचारी चुनाव डयूटी के लिए चल रहे ट्रेनिंग में अबसेंट थे। वहीं थर्सडे को भी क्8क् कर्मचारी ट्रेनिंग में अबसेंट रहे। सीडीओ ने सभी को फ्राइडे ट्रेनिंग में पहुंचने का आदेश दिया है। अगर ये लोग फिर भी नहीं पहुंचे तो इनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराइर्1 जाएगी।

ट्रेनिंग में नहीं पहुंचे

एक से चार अप्रैल तक पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों की ट्रेनिंग हुई थी। ट्रेनिंग में 97 पीठासीन अधिकारी व 70 मतदान अधिकारी अबसेंट रहे थे। चांस देने के बाद भी ये ट्रेनिंग में नहीं पहुंचे। इस पर ट्यूजडे को सीडीओ ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए डीएम को लिखा था। वहीं थर्सडे को तीन ट्रेनिंग स्थल पर भ्क् पीठासीन अधिकारी व क्फ्0 मतदान अधिकारी अबसेंट रहे हैं।

Posted By: Inextlive