- बेटर सर्विस के लिए एसई ने एक्सईएन को दिए निर्देश

- चुनाव के दिन नहीं होगी किसी प्रकार की रोस्टिंग

BAREILLY: इलेक्शन को लेकर बिजली विभाग भी पूरी तरह एक्टिव है। बरेली में क्7 अप्रैल को होने वाले इलेक्शन के दिन कॉन्टीन्यू बिजली सप्लाई के लिए बिजली विभाग के ऑफिसर्स ने तीनों डिविजन को निर्देश दिया हैं, जिससे इलेक्शन के दिन बिजली कटौती का सामना ना करना पड़े। पोलिंग सेंटर्स से जुडे़ सब स्टेशन को विशेष एहतियात बरतनें की बात कही गई है।

तीनों डिविजन को निर्देश

एसई मधुकर वर्मा ने बिजली विभाग से जुड़े फ‌र्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिविजन के एक्सईएन को बिजली व्यस्था ठीक रखने की जिम्मेदारी दी है। निर्देश मिलने के बाद सब स्टेशन, ब्रेकर, ट्रांसफार्मर आदि की जांच कर उसे सही करने का काम तेज कर दिया गया है। जो सामान जर्जर हो गए है उसे चेंज किया जा रहा है।

नहीं होगी रोस्टिंग

बिजली विभाग द्वारा प्रजेंट टाइम में मॉर्निग 8 से क्0 और रात क्क् से क् बजे के बीच रोस्टिंग की जा रही है, लेकिन इलेक्शन के दिन कोई रोस्टिंग नहीं की जाएगी। बिजली विभाग के एसई मधुकर वर्मा ने बताया कि विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है, थोड़ी बहुत जो कमी है उसे भी दूर कर दी जाएगी।

Posted By: Inextlive