- चुनाव आयोग ने 88 करोड़ रुपये का बजट किया पास

- बरेली डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस को मिले 2 करोड़ रुपए

- बरेली मंडल की पांच लोकसभा सीट पर खर्च के लिए 6 करोड़

BAREILLY: यूपी में तीसरे चरण के तहत होने वाले लोकसभा चुनाव के प्रचार भी थम गए हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि यूपी में चुनाव पर करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं। यहां हम कैंडीडेट के चुनावी खर्च की नहीं बल्कि चुनाव संपन्न कराने में हो रहे खर्च की बात कर रहे हैं। यूपी के लिए चुनाव पर खर्च होने वाले 88 करोड़ का बजट चुनाव आयोग ने पास कर दिया है। वहीं सिक्योरिटी पर होने वाले करोड़ों रुपए का बजट भी पास हो गया है। अगर बरेली मंडल की बात करें तो यहां की पांच लोकसभा सीटों पर कुल सवा छह करोड़ रुपए खर्च होंगे, जिसमें बरेली डिस्ट्रिक्ट में ही ख् करोड़ से ज्यादा का खर्च होगा। किसी मद में सौ फीसदी तो किसी में अस्सी फीसदी तक पैसा पास किया गया है। इस हिसाब से आयोग ने लगभग पूरा पैसा दे दिया है।

इन मदों के तहत दिया गया है पैसा

चुनाव आयोग ने प्रावधान के तहत यूपी में चुनाव पर कुल खर्च का बजट 88,क्ब्,फ्ख्,ख्0ब् रुपए जारी कर दिए हैं। इसके तहत कुल 90 डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर व डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर अपने खर्च के अनुसार बजट से पैसा निकाल सकते हैं। यह खर्च यात्रा व्यय, कार्यालय व्यय, लेखन सामग्री, फॉ‌र्म्स की छपाई और टेलीफोन मद के लिए है। पूरे यूपी की बात करें तो यात्रा व्यय के लिए ब्7,08,99,800 रुपए, कार्यालय व्यय के लिए फ्7,88,क्7,भ्ख्ब् रुपए, लेखन सामग्री व फॉर्म के लिए ख्,9म्,99,880 रुपए और टेलीफोन यूज के लिए ख्0,क्भ्,000 रुपए अलॉट किए गए हैं।

बरेली में होंगे इतने खर्च

बरेली डिस्ट्रिक्ट में निर्वाचन अधिकारी को कुल ख्,क्0,9भ्,भ्भ्0 रुपए खर्च के लिए आवंटित कर दिए गए हैं। इसमें क्,ख्ब्,म्9,800 रुपये चुनाव में लगी गाडि़यों, उनमें डलने वाले ईधन व अधिकारियों की गाडि़यों पर होने वाले खर्च के लिए दिया गया है। डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस में लगे ऑफिसर्स व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों पर 80,क्8,070 रुपए खर्च के लिए दे दिए गए हैं। फॉर्म, वोटर लिस्टर, वोटर स्लिप व अन्य तरह के कागजों की छपाई पर होने वाले खर्च के लिए भ्,म्ख्,म्80 रुपए पास किए गए हैं। इसके अलावा ब्भ् हजार रुपए फोन व वेबकास्टिंग पर होने वाले खर्च के लिए दिए गए हैं। पैसा आते ही डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस की ओर से रुपए निकालने का काम शुरू हो गया है। वहीं बरेली में फोर्स पर होने वाले खर्च के लिए 70 लाख रुपए का बजट मिल गया है। इसे जोड़कर कुल फ् करोड़ रुपये बरेली में चुनाव खर्च के लिए मिल चुके हैं।

किसके लिए कितनी रकम

पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों व क्0 परसेंट रिजर्व मतदान कर्मियों सहित टीए व डीए पर होने वाले खर्च का पूरा पैसा चुनाव आयोग ने पास कर दिया है, लेकिन टेंट, फर्नीचर, बिजली व अन्य पर खर्च होने वाला पैसा सिर्फ फ्0 परसेंट ही दिया गया है। मजदूरी के लिए प्रति विधानसभा फ्000 रुपये निर्धारित किए गए हैं, जिसका 80 परसेंट पैसा दे दिया गया है। इसके अलावा मतदेय स्थलों के निमार्ण, भ्0 हजार रुपए प्रति विधानसभा के तहत वीडियोग्राफी के लिए, क्क्ब्म् रुपए भारी वाहनों के लिए, प्रत्येक विधानसभा में प्रति क्भ् हजार रुपए तीन प्रेक्षक के लिए भी अस्सी फीसदी पैसा दे दिया गया है। ईधन के लिए जिला स्तर पर भ्9000 रुपए, विधानसभा वाइज ईधन के लिए फ् लाख ख्भ् हजार रुपए, फ् प्रेक्षकों के लिए फ्9 हजार रुपए प्रति ईधन, डिस्ट्रिक्ट में जनरेटर के ईधन के लिए क् लाख क्7 हजार रुपए, गर्वनमेंट व्हीकल के लिए प्रति विधानसभा में फ्भ् ड्राइवर के तहत प्रति ड्राइवर ख्भ्0 रुपए के हिसाब से भी अस्सी फीसदी रकम दे दी गई है।

डाक टिकट के लिए दस हजार

इसके अलावा प्रत्येक डिस्ट्रिक्ट में डाक टिकट के लिए क्0 हजार रुपए, डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस में ऑफिसर्स व स्टाफ के लिए भ्000 रुपए, मतगणना में लगे कर्मचारियों के नाश्ते के लिए प्रति व्यक्ति क्भ्0 रुपए, मास्टर ट्रेनरों के लिए फ्भ्0 रुपए प्रति व्यक्ति की दर से का पूरा रुपए दे दिया गया है। इसके अलावा प्रति विधानसभा भ्000 रुपए की दर से टेलीफोन खर्च का भी सारे रुपए दे दिए गए हैं। लेखन सामग्री पर होने वाला खर्च भी 80 परसेंट दे दिया गया है।

बरेली मंडल के लिए पास किया गया बजट रुपए में

डिस्ट्रिक्ट यात्रा व्यय कार्यालय व्यय लेखन सामग्री टेलीफोन टोटल

बरेली क्,ख्ब्,म्9,800 80,क्8,070 भ्,म्ख्,म्80 ब्भ्,000 ख्,क्0,9भ्,भ्भ्0

बदायूं 9फ्,0फ्,000 भ्7,77,ब्फ्7 ब्,ब्फ्,ब्00 फ्0,000 क्,भ्भ्,भ्फ्,8फ्7

शाहजहांपुर 9फ्,78,म्00 भ्ब्,म्भ्,977 ब्क्,म्म्,ब्0 फ्0,000 क्,भ्म्,ब्भ्,म्फ्7

पीलीभीत भ्8,80,000 फ्8,भ्ख्,क्क्8 फ्ख्,म्ब्,00 ख्0,000 क्,00,78,भ्क्8

चुनाव आयोग से चुनाव में खर्च के लिए ख् करोड़ रुपए का बजट पास कर दिया गया है। फोर्स के लिए अलग से 70 लाख रुपए दिए गए हैं। बजट से रकम निकालकर जल्द ही वितरित की जाएगी। अन्य बजट भी चुनाव आयोग ही पास करेगा।

-- अरुण कुमार, डिप्टी डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर

Posted By: Inextlive