-फोटो युक्त वोटर स्लिप से डालें वोट

BAREILLY: वोटर्स को वोट डालने में कोई प्रॉब्लम ना हो। चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष बनी रहे। इसके लिए इलेक्शन कमीशन तमाम कोशिशें कर रहा है। पहली बार हंड्रेड परसेंट फोटो वाला वोटर लिस्ट जारी किया गया है। वहीं फोटो युक्त वोटर स्लिप से चुनाव कराने की तैयारी है। हालांकि डिस्ट्रिक्ट में अभी तक फोटो युक्त वोटर स्लिप पि्रंट नहीं हो सकी हैं।

अभी तक सिर्फ नाम होता था

अभी तक वोटर लिस्ट की तरह वोटर स्लिप में सिर्फ नाम, नंबर व बूथ नंबर लिखा होता था। लेकिन इसमें खेल होता था कि वोट किसी का होता और नाम किसी और का। इसके चलते दूसरा व्यक्ति भी आसानी से वोट डाल आता था। अब वोटर लिस्ट व स्लिप में फोटो होने से यह आसान नहीं होगा।

Posted By: Inextlive