चुनाव आयोग से ली गाडि़यों की परमीशन
BAREILLY: चुनाव में वोटों की गिनती बढ़ानी है तो प्रचार भी ज्यादा करना होगा। अब कम समय में पूरे एरिया को कवर करना काफी मुश्किल है तो तेज दौड़ने वाली गाड़ी भी तो जरूरी है। यही वजह है कि सभी कैंडीडेट अपने प्रचार के लिए वाहनों की परमीशन चुनाव आयोग से ले रहे हैं। अभी तक करीब सवा दौ सौ वाहनों की परमीशन ली जा चुकी है। आयशा इस्लाम ने सबसे ज्यादा भ्7 गाडि़यों की परमीशन ली है। वहीं संतोष गंगवार ने ब्7 गाड़ी व दो रिक्शा सहित ब्9 वाहनों की परमीशन ली है। इसके साथ ही चार वीडियो वेन की भी परमीशन है। प्रवीन सिंह ऐरन ने ब्फ्, उमेश गौतम ने ब्7, सुनील कुमार ने क्ब्, मुसर्रत वारसी ने ख् और मोहम्मद असलम ने क् वाहन की परमीशन ली है।